लायनेस ने निकाली पर्यावरण वाहन रैली,विवि परिसर में रोपे 1000 पौधे
लायंस क्लब प्रान्त 323 ई 2 के रीजन 6 के नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में रविवार सुबह पर्यावरण जागरूकता के लिए वाहन रैली निकाली गई और सुखाडि़या विश्वविद्यालय परिसर मे
लायंस क्लब प्रान्त 323 ई 2 के रीजन 6 के नेतृत्व में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में रविवार सुबह पर्यावरण जागरूकता के लिए वाहन रैली निकाली गई और सुखाडि़या विश्वविद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया। कल आयोजित होगा रक्तदान शिविर।
रीजन 6 के चेयरमेन सीए नरेश माहेश्वरी ने बताया कि फतहपुरा स्थित आरके हाउस से पर्यावरण वाहन रैली निकाली गई, जिसमें 80 से अधिक दुपहिया और चौपहिया वाहन सम्मिलित हुए। रैली को उप प्रांतपाल प्रथम डीएस चौधरी, पूर्व प्रांतपाल वीके लाडिया, जिला वन अधिकारी आरके जैन ने हरी झंडी दिखाई। रैली मुख्य मार्गों से होती हुई सुखाडि़या विश्वविद्यालय परिसर पहुंची, जहां प्रांतपाल सतीश बंसल, सांसद अर्जुनलाल मीणा, कुलपति प्रो. जे.पी.शर्मा आदि के नेतृत्व में 1000 पौधे रोपे गए।
लायंस क्लब लेकसिटी के अध्यक्ष एस.एस.मेहता ने बताया कि इस अवसर पर जोन चेयरमेन अजय मोर, जितेंद्र चित्तौड़ा, केजी मूंदड़ा का भी कार्यक्रम आयोजन में पूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम में रीजन 6 के लायंस क्लब के सैंकड़ों सदस्य मौजूद थे।
कल आयोजित होगा रक्तदान शिविर
लायन्स क्लब लेकसिटी द्वारा 15 अगस्त को प्रातः 9 बजे देवाली स्थित लायंस भवन में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। क्लब अध्यक्ष एस.एस.मेहता ने बताया कि क्लब द्वारा शहीदों की याद में जरूरतमदों के लिये रक्तदान शिविर के जरिये रक्त एकत्रित किया जाएगा। तत्पश्चात 11 बजे भवन में झण्डारोहण किया जाएगा। लायन्स सदस्यों द्वारा 15 अगस्त के दिन बेदला माता स्थित धाकड़ फार्म हाउस पर पिकनिक आयोजित की जाएगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal