झील हितैषी नागरिक मंच के सदस्यों ने आज रंगसागर, चांदपोल, अमरकुण्ड, सत्तापोल, गणगौरघाट तक श्रमदान करते हुए पानी की सतह पर तैरती शराब व पानी की खाली बोतलें, फूलमालाओं की बन्द थैलियां, झाडू, चम्पल, कपड़े, थर्माकोल, जलीय घास आदि लगभग एक क्विंटल अपशिष्ट सामग्री निकाली। साथ ही छः साल की छोटी बच्ची गौसिया मोहम्मदी ने माईक से चांदपोल, सत्तापोल पूल पर आने जाने वाले व गणगौरघाट पर नहाने वालों को पानी का महत्व समझाते हुए जागरूक किया। नाव पशुघाट पर खाली की गई। आज के श्रमदान में हाजी सरदार मोहम्मद, कमलेश पुरोहित, मोहसिन हैदर, किशोर गहलोत, मनीष गौलछा, रूद्र प्रकाश, हाजी नूर मोहम्मद, मोहसिन रजा, प्रकाश तिवारी ने भाग लिया। जिला प्रशासन ने अनुरोध है कि झीलों में गन्दगी डालने वालों पर सख्त कार्यवाही की जावें।