लाइव हेयर ट्रांसप्लाण्ट हैण्ड्स ऑन वर्कशॉप सफलतापूर्वक सम्पन्न


लाइव हेयर ट्रांसप्लाण्ट हैण्ड्स ऑन वर्कशॉप सफलतापूर्वक सम्पन्न

वर्कशॉप के ऑर्गेनाइजिंग प्रेसीडेण्ट तथा डर्मांडेण्ट क्लीनिक के निदेशक डॉ. प्रशान्त अंग्रवाल ने बताया कि पूरा आयोजन बेहद सफल रहा। सभी प्रतिभागियों ने इस वर्कशॉप से उन्हें जो लाभ मिला उसके लिये आयोजकों का आभार प्रकट किया

 

लाइव हेयर ट्रांसप्लाण्ट हैण्ड्स ऑन वर्कशॉप सफलतापूर्वक सम्पन्न उदयपुर। प्रदेश की पहली हेयर ट्रांसप्लाण्ट हैण्ड्स ऑन वर्कशॉप यहां डर्माडेंट क्लीनिक, मीरा नगर में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। देशभर से सौ से अधिक चिकित्सकों ने बढ़ चढ़कर इसमें हिस्सा लिया जिनमें से तीस चिकित्सकों ने सीधा हैण्ड्स ऑन प्रशिक्षण प्राप्त किया। वर्कशॉप की शुरुआत में दिल्ली से मंगाऐ गये कृत्रिम मॉडल पर पहले अभ्यास करवाया गया, उसके बाद इस प्रक्रिया के लिए सहमति दे चुके रोगियों के उपर प्रशिक्षण दिया गया।6 घण्टे लगातार चली इस वर्कशॉप में चार रोगियों का एक साथ सफल हेयर ट्रासप्लाण्ट ऑपरेशन किया गया जिसके लिए चार अलग टीमों का गठन किया गया जिनका नेतृत्व डॉ. प्रशान्त अग्रवाल, डॉ. अकलीश जैन, डॉ. हर्षित राणपरा, डॉ. रविकांत भूषण ने किया। चारों मरीजों को प्रक्रिया के तुरंत बाद छुट्टी दे दी गई। उन्होनें स्वयं बताया कि पूरी प्रक्रिया के दौरान उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई, वे पूरी तरह होश में थे और केवल चमड़ी को सुन्न कर इस प्रक्रिया को अंजाम दिया गया।

कार्यशाला के दूसरे दौर में एक और नवीन तकनीक स्काल्प माइक्रोपिग्मेंटेशन का लाइव डेमोस्ट्रेशन डॉ. रचिता धूरत द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि ये प्रक्रिया न केवल हेयर ट्रांसप्लाण्ट के मरीजों के लिये बल्कि उन मरीजों के लिये भी जिन्होनें ट्रांसप्लाण्ट नहीं करवाया है, उपयोगी है। इस प्रक्रिया द्वारा सिर की चमड़ी में एक खास मशीन द्वारा बालों से मिलते जुलते रंग का पिग्मेंट इंजेक्ट कर अधिक घनत्व का आभास दिया जाता है। यह सुविधा अभी देश के कुछ चुनिंदा केंद्रो में ही उपलब्ध है जिनमें अब डर्माडेंट क्लीनिक उदयपुर भी शामिल है।

वर्कशॉप के ऑर्गेनाइजिंग प्रेसीडेण्ट तथा डर्मांडेण्ट क्लीनिक के निदेशक डॉ. प्रशान्त अंग्रवाल ने बताया कि पूरा आयोजन बेहद सफल रहा। सभी प्रतिभागियों ने इस वर्कशॉप से उन्हें जो लाभ मिला उसके लिये आयोजकों का आभार प्रकट किया।

ज्ञातव्य है कि कॉन्फ्रंस के दूसरे दिन होटल वैली व्यू में Advanced CME (सी.एम.ई.) का आयोजन किया गया है जिसमें हेयर ट्रांसप्लाण्ट से सम्बन्धित जटिल समस्याओं के समाधान पर परिचर्चा होगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags