‘ऐबीलेषन ऑफ वेरीकोज वेन्स’ पर लाइव सर्जिकल कार्यशाला
उमरडा स्थित पैसिफिक इन्सीट्यूट ऑफ मेडीकल साइन्सेस में आज 'ऐबीलेषन ऑफ वेरीकोज वेन्स' पर एक लाइव सर्जिकल कार्यशाला का आयोजन किया गया।
उमरडा स्थित पैसिफिक इन्सीट्यूट ऑफ मेडीकल साइन्सेस में आज ‘ऐबीलेषन ऑफ वेरीकोज वेन्स’ पर एक लाइव सर्जिकल कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस एक दिवसीय कार्यशाला का उदधाटन पेसिफिक ग्रुप की लीला देवी अग्रवाल, पीआईएमएस के चैयरमैन आशीष अग्रवाल, प्रिसिंपल एवं डीन डॉ. ए.पी.गुप्ता एवं पीएमसीएच के प्रिसिडेन्ट डॉ.डी.पी.अग्रवाल ने किया।
इस अवसर पर डॉ. ए.पी.गुप्ता ने कहा कि राजस्थान के जयपुर के बाद दक्षिणी राजस्थान के पैसिफिक इन्सीट्यूट ऑफ मेडीकल साइन्सेस, उमरडा में शुरू की जा रही यह सर्जरी की सुविधा आदिवासी अचल उदयपुर के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी।
इस अवसर पर कार्यशाला निदेशक पीआईएमएस के सर्जरी विभाग के हैड डॉ. एम.एम.मंगल ने बताया कि इस कार्यशाला में दो मरीजो का एल्विस पद्धति से वेरीकोज वेन्स का ऑपरेषन किया गया। इस पद्धति की सबसे खास बात यह है कि मरीज को बिना बेहोष किए ऑपरेषन संम्भव है और साथ ही मरीज दो घण्टे बाद अपने घर जा सकता है और अगले दिन से ही अपने नियमित कार्य कर सकता है।
इस दौरान डॉ. मंगल ने बताया कि इस तरह की बीमारी सबसे ज्यादा उन व्यक्तियो में पाई जाती है जिनका कि व्यवसाय ज्यादा खडे रहने का होता है। जैसे कि पुलिसकर्मी,चाय का ठेला लगाने वाले ,हेयर कटिग का कार्य करने वाले आदि।
उन्होने बताया कि अगर समय रहते इस बीमारी का इलाज नहीं कराया जाता है तो मरीज के पावों मे नहीं भरने वाला घॉव या खून का रिसाव शुरू हो जाता है। कार्यशाला में उदयपुर संभाग के लगभग 40 से ज्यादा शल्य चिकित्सकों ने भाग लिया एवं लेजर पद्धति से लाइव ऑपरेशन दिखाया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal