geetanjali-udaipurtimes

मुंबई में सिटी पैलेस उदयपुर पर आधारित ‘लिविंग हेरिटेज ऑफ मेवाड़’ का विमोचन

महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के तत्वावधान में मेवाड़ की जीवंत विरासत के संवर्द्धन, संरक्षण एवं उत्थान पर किए जा रहे कार्यक्रमों के तहत गुरूवार को प्रकाशित पुस्तक ’लिविंग हेरिटेज ऑफ मेवाड़’ का विमोचन यू.एस.ए. की नामी गेटी ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. जेम्स कुनो एवं एमएमसीएफ के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी श्रीजी अरविन्द सिंह मेवाड़ ने मुंबई के ताज महल पैलेस होटल में आयोजित एक सम्मानपूर्वक समारोह में किया।

 | 

मुंबई में सिटी पैलेस उदयपुर पर आधारित ‘लिविंग हेरिटेज ऑफ मेवाड़’ का विमोचन

महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के तत्वावधान में मेवाड़ की जीवंत विरासत के संवर्द्धन, संरक्षण एवं उत्थान पर किए जा रहे कार्यक्रमों के तहत गुरूवार को प्रकाशित पुस्तक ’लिविंग हेरिटेज ऑफ मेवाड़’ का विमोचन यू.एस.ए. की नामी गेटी ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. जेम्स कुनो एवं एमएमसीएफ के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी श्रीजी अरविन्द सिंह मेवाड़ ने मुंबई के ताज महल पैलेस होटल में आयोजित एक सम्मानपूर्वक समारोह में किया।

कार्यक्रम के समन्वयक एमएमसीएफ के उपसचिव डॉ. मयंक गुप्ता ने बताया कि पुस्तक के लोकार्पण समारोह में पुस्तक ’लिविंग हेरिटेज ऑफ मेवाड़-आर्किटेक्चर ऑफ द सिटी पैलेस उदयपुर’ का लोकार्पण किया गया। अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित इस पुस्तक की लेखिका ड्रॉन फाउण्डेशन की डॉ. शिखा जैन एवं वनिका अरोड़ा ने किया है। इस रंगीन पृष्ठीय कुल 175 पृष्ठों की पुस्तक में सिटी पैलेस उदयपुर के बेहद दुर्लभ 165 फोटोग्राफ के साथ ही 58 चित्रांकन प्रकाशित किए गए है। करीब 18वीं सदी से अब तक सिटी पैलेस में किए गए विस्तृत कार्यों की जीवंत विरासत के अलावा सदियों पुराने बहीड़ों एवं एकंत्रों को भी इसमें बेहद सरल अक्षरों में प्रकाशित किया गया है। पुस्तक में बताया गया है कि सिटी पैलेस संग्रहालय के अतिरिक्त महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल एवं विद्यादान ट्रस्ट के अधीन कार्यरत 2000 कर्मचारियों का समन्वयन एक माला के भांति किस तरह पिरोकर संसार के समक्ष अद्भुत उदाहरण दिया गया है।

पुस्तक विमोचन के अवसर पर श्रीजी अरविन्द सिंह मेवाड़ ने कहा कि पुस्तक के समन्वयन में डॉ. शिखा जैन एवं गेटी फाउण्डेशन का सहयोग अभूतपूर्व है। यह पुस्तक विश्व में जीवंत विरासत पर शोधार्थियों के लिए बेमिसाल उदाहरण है। पुस्तक में भारतीय सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा दिए गए सहयोग को भी शब्दशः पिरोया गया है। पुस्तक लोकार्पण समारोह में डॉ. जेम्स कुनो, डॉ. शिखा जैन, गेटी फाउण्डेशन के निदेशक डॉ. डेबोरह मेरो एवं लिविंग हेरिटेज से संबंधित वृंदा राजे सिंह के अतिरिक्त लेखिका डॉ. शिखा जैन भी मौजूद रही। 175 पृष्ठीय इस पुस्तक की कीमत 2950 रूपए रखी गई है। यह पुस्तक सिटी पैलेस संग्रहालय स्थित उदया बुक शॉप से खरीदी जा सकती है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal