राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के ATM वैन का लोकापर्ण


राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के ATM वैन का लोकापर्ण

राजस्थान के 16 जिलो मे अपनी 700 बैंक शाखाओ के साथ प्रदेश का अग्रणी बैंक राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक की मोबाइल ATM वैन का लोकापर्ण राजस्थान के गृह मंत्री श्री गुलाब चंद कटारिया ने स्वयं ATM से राशि आहरण कर किया। इस संबंध मे जानकारी देते हुये राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक कमल सक्सेना ने बताया कि नाबार्ड के सहयोग से निर्मित यह वैन गाँव गाँव घूमकर लोगो को ATM सुविधा का लाभ देगी।

 
राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के ATM वैन का लोकापर्ण

राजस्थान के 16 जिलो मे अपनी 700 बैंक शाखाओ के साथ प्रदेश का अग्रणी बैंक राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक की मोबाइल ATM वैन का लोकापर्ण राजस्थान के गृह मंत्री श्री गुलाब चंद कटारिया ने स्वयं ATM से राशि आहरण कर किया। इस संबंध मे जानकारी देते हुये राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक कमल सक्सेना ने बताया कि नाबार्ड के सहयोग से निर्मित यह वैन गाँव गाँव घूमकर लोगो को ATM सुविधा का लाभ देगी।

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के इस ATM मे सभी बैंको के ATM कार्ड प्रयोग मे लिए जा सकेंगे। इस वैन मे एक LED व केंद्र सरकार की विभिन्न आर्थिक सुधार कार्यक्रमों की जानकारी और प्रचार सामग्री उपलब्ध रहेगी जिसके माध्यम से ग्रामीण किसानो, आदिवासियो और महिलाओ को वित्तीय समावेशन की जानकारी उपलब्ध कराई जावेगी।

Click here to Download the UT App

कमल सक्सेना ने बताया कि गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया इस ATM वैन से अंत्यन्त प्रभावित हुये तथा इस अवसर पर उन्होने अपने उद्दबोधन मे बैंक से मोबाइल वैन की संख्या बढ़ाने का आग्रह किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये सांसद अर्जुन लाल मीणा ने जनधन योजना, अटल पेंशन योजना एवं प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना मे राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के प्रयासो की सराहना की।

लोकापर्ण कार्यक्रम का संचालन बैंक के प्रशासनिक अधिकारी चंद्रगुप्त सिंह चौहान ने किया। कार्यक्रम के दौरान बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक कमल सक्सेना, वरिष्ठ अधिकारी आर.वी.मिश्रा, आर.के.सुखवाल, एम.के.एस राणावत, चंद्रगुप्त सिंह चौहान, सिद्धान्त मिश्रा, अजय मेहरा, राजीव पाठक, एम.के.कटारिया, अनिल शर्मा, विशाल डेविड, मनीष मीणा, अल्का नवनी, सूरज सालवी, ओमप्रकाश भी उपस्थित थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal