लोकसभा चुनाव 2019: मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन को लेकर बैठक सम्पन्न


लोकसभा चुनाव 2019: मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन को लेकर बैठक सम्पन्न

भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं निर्वाचन विभाग राजस्थान के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2019 के संदर्भ में 22 फरवरी को मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन एवं “मतदाता सत्यापन और सूचना कार्यक्रम“ के विषय में राजनैतिक दलों एवं मीडिया प्रतिनिधियों की बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) श्रीमती आनंदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

 

लोकसभा चुनाव 2019: मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन को लेकर बैठक सम्पन्न

भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं निर्वाचन विभाग राजस्थान के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2019 के संदर्भ में 22 फरवरी को मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन एवं “मतदाता सत्यापन और सूचना कार्यक्रम“ के विषय में राजनैतिक दलों एवं मीडिया प्रतिनिधियों की बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) श्रीमती आनंदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन के बाद मतदाता सूचियों के निरंतर अद्यतन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। इसके तहत जिन मतदाता का नाम सूचि में किसी कारणवश रह गया हो वह दिनांक 01 जनवरी 2019 को पात्र व्यक्ति जिनका किसी कारणवश मतदाता सूचियों में पंजीयन नहीं हुआ है अथवा पंजीकृत मतदाता अपनी प्रविष्टियों में संशोधन करवाना चाहता है तो वह आगामी लोकसभा चुनाव 2019 हेतु नामांकन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि के 10 दिन पूर्व तक ऑनलाइन या ऑफ़लाइन आवेदन कर सकते हैं। मतदाता सूचियों से नाम हटाने की कार्यवाही जिला निर्वाचन अधिकारी के सूक्ष्म पर्यवेक्षण में नितांत आवश्यक होने पर ही की जा सकेगी।

उन्होंने बताया कि अंतिम रुप से प्रकाशित मतदाता सूची को प्रत्येक मतदान केन्द्र पर सात दिवस तक प्रकाशित की जाएगी। एनवीएसपी पोर्टल के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने व संशोधन हेतु ऑनलाइन आवेदन के साथ मतदाता सूची में मतदाता की प्रविष्ठी की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

बैठक के दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने आवश्यक सुझाव रखे। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र सुविधाजनक हो। खराब ईवीएम रिप्लेसमेंट में समय लगता है तो इसका अन्य विकल्प तलाशा जाए। मतदान केन्द्रों की सूची राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराई जाए। प्रत्येक बूथ पर व्हील चेयर, पर्याप्त रोशनी सहित अन्य आधारभूत सुविधओं की व्यवस्था सुनिश्चित हों।

चमनपुरा स्थित मोडल स्कूल मतदान केंद्र पर उठा सवाल

मिडिया और जनप्रतिनिधियों ने बताया कि चमनपुरा स्थित माॅडल स्कूल मतदान केन्द्र अधिक ऊंचाई पर होने से मतदाताओं के आने-जाने में असुविधा होती है। इस पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग से बात करने के पश्चात प्राप्त स्वीकृति पर ही इस संबंध में कार्य किया जाएगा।

कलक्टर ने मीडिया प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें ताकि कोई भी मतदाता अपने मतदाधिकार के प्रयोग से वंचित नहीं रहे।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर चांदमल वर्मा व संजय कुमार, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के त्रिलोक पूर्बिया, देवेन्द्र सिंह शक्तावत व अरूण टांक, भारतीय जनता पार्टी से कुंतीलाल जैन सहित अन्य राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एवं शहर के प्रिंट व इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal