लोकसभा आमचुनाव 2019: शुक्रवार को बसपा के केसुलाल ने दाखिल किया नामांकन


लोकसभा आमचुनाव 2019: शुक्रवार को बसपा के केसुलाल ने दाखिल किया नामांकन

उदयपुर, 05 अप्रेल 2019, लोकसभा आमचुनाव 2019 के तहत नामांकन प्रक्रिया के तहत शुक्रवार को उदयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र (19) के लिए बहुजन समाज पार्टी के केसुलाल ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कार्या

 

लोकसभा आमचुनाव 2019: शुक्रवार को बसपा के केसुलाल ने दाखिल किया नामांकन

उदयपुर, 05 अप्रेल 2019, लोकसभा आमचुनाव 2019 के तहत नामांकन प्रक्रिया के तहत शुक्रवार को उदयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र (19) के लिए बहुजन समाज पार्टी के केसुलाल ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती आनंदी के समक्ष नामांकन दाखिल किया।

नामांकन प्रक्रिया के दौरान प्रत्याशी द्वारा प्रस्तुत शपथ पत्र के अनुसार उनकी सम्पति का सकल कुल मूल्य 81,758 रुपये एवं उनकी पत्नी का सम्पति का सकल कुल मूल्य 80,750 रुपये है। प्रत्याशी के पास 8 लाख रुपयो की कृषि भूमि एवं 1000 वर्ग फीट पर निर्मित कच्चा मकान है जिसकी कीमत 1.50 लाख है।

ईवीएम-वीवीपैट की जानकारी देकर किया मतदान के लिए प्रेरित

लोकसभा आम चुनाव 2019 के तहत विधानसभा क्षेत्र 156-सलुम्बर की स्वीप टीम द्वारा न्यून मतदान प्रतिशत वाले उथरदा एवं मैथुडी के मतदान केन्द्रों पर ईवीएम व वीवीपैट का प्रदर्शन कर लोगो को मतदान की प्रक्रिया समझाकर लोगो को शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया।

कार्यक्रम के तहत आंगनवाडी केन्द्रो पर आयोजित अभिभावक बैठक में शत-प्रतिशत मतदान की शपथ भी दिलाई गई एंव दिव्यांग मतदाताओं को भी अधिक से अधिक मतदान हेतु प्रेरित किया। इस प्रकार मास्टर ट्रेनर धमेन्द्र कुमार भटनागर ने सलूम्बर स्थित ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत डाॅक्टर, ए.एन.एम. एवं एल.एस. को ईवीएम-वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया।

नायब तहसीलदार गिरिजा शंकर चौबीसा ने संबंधित चिकित्सा अधिकारियों व कार्मिकों को अपने-अपने क्षेत्र के मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारी गजानन्द गुप्ता सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal