लोकानुरंजन मेले का रंगारंग प्रस्तुतियो के साथ समापन


लोकानुरंजन मेले का रंगारंग प्रस्तुतियो के साथ समापन

भारतीय लोक कला मण्डल के 66वें स्थापना दिवस के तीसरे दिन भी रंगारग प्रस्तुतियॉं , दी परफोरमर्स संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुई ।

 
लोकानुरंजन मेले का रंगारंग प्रस्तुतियो के साथ समापन

भारतीय लोक कला मण्डल के 66वें स्थापना दिवस के तीसरे दिन भी रंगारग प्रस्तुतियॉं , दी परफोरमर्स संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुई ।

कार्यक्रम के आरम्भ में संस्था के सहायक निदेशक, गोवर्धन समार व मानद सचिव, रियाज तहसीन, डॉ. विश्वकर्मा, डॉ लईक हुसैन व नवीन चौबे ने संस्थापक पद्मश्री देवीलालजी सामर सा. की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। मानद सचिव रियाज तहसीन, सहायक निदेशक गोवर्धन सामर एवं डॉ लईक हुसैन ने विभिन्न राज्यो से आये सभी कलाकारो को प्रशस्ति पत्र एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया।

लोकानुरंजन मेले का रंगारंग प्रस्तुतियो के साथ समापन

इसके पश्चात् कार्यकम के शुरूआत मे मेवाड का प्रसिद्ध लोक नृत्य ‘‘गवरी’’ प्रस्तुत हुआ। उसके बाद तेलंगाना़ के पारम्परिक लोक कलाकारों द्वारा ‘‘ढप्पु नृत्य’’ की प्रस्तुतियों में जनता की खूब तालियॉं मिली। पंजाब के कलाकारो द्वारा ‘‘जिंदडा नृत्य’’, कला मण्डल के कलाकारो द्वारा ‘‘घुमरा नृत्य’’,’’चक्का भवाई’’ एवं ’’चरी नृत्य’’ की भी आकर्षक प्रस्तुतियॉ हुई। हरियाणा के प्रसिद्ध कलाकारों के ‘‘फाग नृत्य’’ ने भी होली के वातावरण को साकार किया एवं दर्शको को प्रभावित किया। गॉधीनगर के कलाकारों का ’’रास नृत्य’’ लोगों को बहुत पसन्द आया, पटियाला के कलाकारों ने अपना ‘‘भांगडा नृत्य’’ प्रस्तुत किया जिसे जनता ने बहुत पसन्द किया। अन्त में मणिपुर के कलाकारों द्वारा विभिन्न नृत्यो के साथ भारतीय लोक कला मण्डल का तीन दिवसीय लोकानुरंजन मेले का समापन हुआ ।

लोकानुरंजन मेले का रंगारंग प्रस्तुतियो के साथ समापन

अन्त में संस्था के सहायक निदेशक, गोवर्धन सामर ने सभी सहयोगी संस्थाओ, आगन्तुक महानुभावो / दर्शको को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया एवं कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शकुन्तला सरूपरिया ने किया ।

लोकानुरंजन मेले का रंगारंग प्रस्तुतियो के साथ समापन

संस्था के मानद सचिव, रियाज तहसीन ने बताया कि लोकानुरंजन मेले की आज समाप्ति हो रही हैं एवं कल 25 फरवरी से ‘‘13वॉं संस्थापक पदम्श्री देवीलालजी सामर स्मृति नाट्य समारोह दि परफोरमर्स संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आरम्भ होगा। यह नाट्य समारोह 2 मार्च तक चलेगा। इसी क्रम में कल 25 फरवरी को उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, ईलाहाबाद के सौजन्य से ‘‘निठल्ले की डायरी’’ नाटक अरूण पाण्डे द्वारा निर्देशित, हरिशंकर परसाई द्वारा लिखित एवं विवेचना रंगमंडल, जबलपुर द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि शिल्प-क्राफ्ट्र हाट मेला भी 02 मार्च तक चलता रहेगा।

लोकानुरंजन मेले का रंगारंग प्रस्तुतियो के साथ समापन

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags