लोकायुक्त न्यायमूर्ति एस.एस. कोठारी सोमवार को गोगुन्दा में,
राजस्थान के लोकायुक्त न्यायमूर्ति एस.एस. कोठारी 2 नवम्बर, सोमवार को गोगुन्दा दौरे पर रहेंगे।
जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने बताया कि 2 नवम्बर, सोमवार को लोकायुक्त न्यायमूर्ति एसएस कोठारी के समक्ष लोकायुक्त सचिवालय के अधिकारियों गोगुन्दा पंचायत समिति सभा कक्ष में दोपहर 2 से 3 बजे तक जन साधारण से शिकायतें प्राप्त की जाएंगी।
जनसाधारण से शिकायतें प्राप्त की जाएंगी, बैठकें भी लेंगे
राजस्थान के लोकायुक्त न्यायमूर्ति एस.एस. कोठारी 2 नवम्बर, सोमवार को गोगुन्दा दौरे पर रहेंगे।
जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने बताया कि 2 नवम्बर, सोमवार को लोकायुक्त न्यायमूर्ति एसएस कोठारी के समक्ष लोकायुक्त सचिवालय के अधिकारियों गोगुन्दा पंचायत समिति सभा कक्ष में दोपहर 2 से 3 बजे तक जन साधारण से शिकायतें प्राप्त की जाएंगी।
इसके बाद लोकायुक्त न्यायमूर्ति एसएस कोठारी की इसी हॉल में अपराह्न 3 से 4 बजे तक गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों एवं उपखण्ड स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक निर्धारित है।
इसके उपरान्त शाम 4.30 बजे से 5 बजे तक वे प्रेस कांफ्रेंस लेंगे तथा स्थानीय मीडियाकर्मियों से चर्चा करेंगे। लोकायुक्त शाम पांच बजे गोगुन्दा से प्रस्थान कर उदयपुर आएंगे तथा रात्रि विश्राम उदयपुर सर्किट हाउस में करेंगे।
जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे लोकायुक्त के गोगुन्दा में 2 नवम्बर को आयोजित कार्यक्रमों की सम्पूर्ण व्यवस्थाएं बेहतर ढंग से पूर्ण करें तथा इस बारे में समुचित प्रचार-प्रसार किया जाए।
निर्धारूप प्रारूप में ही की जा सकती है शिकायत
लोकायुक्त सचिवालय के उप सचिव उमाशंकर शर्मा ने बताया कि लोकायुक्त को की जाने वाली शिकायतें निर्धारित प्रारूप में ही प्रस्तुत की जा सकती हैं।
निर्धारित प्रारूप में शिकायत पत्र पर पचास पैसे का कोर्ट फीस स्टाम्प चस्पा करना तथा शिकायत के समर्थन में दस रुपए के नॉन ज्यूडिशियल स्टांप पर तस्कीदशुदा शपथ पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal