पीले चावल से भगवान जगदीश व गणेश जी को दिया न्योता
अगामी 10 जुलार्इ 2013 को जगदीश मंदिर परिसर से निकलने वाली श्री श्री श्री जग्गनाथ राय जी की भव्य शोभा यात्रा की तैयारियों को लेकर आज रविवार सुबह 9.00 बजे जगदीश मंदिर परिसर में शहर की मेयर रजनी डांगी की अध्यक्षता में बैठक हुर्इ ।
अगामी 10 जुलार्इ 2013 को जगदीश मंदिर परिसर से निकलने वाली श्री श्री श्री जग्गनाथ राय जी की भव्य शोभा यात्रा की तैयारियों को लेकर आज रविवार सुबह 9.00 बजे जगदीश मंदिर परिसर में शहर की मेयर रजनी डांगी की अध्यक्षता में बैठक हुर्इ ।
इस अवसर पर रजनी डांगी ने नगर निगम से सहयोग का पूर्ण आश्वासन दियां । धर्मोत्सव समिति के दिनेश मकवाना ने बताया कि शहर में होने वाले इस भव्य रथ यात्रा के लिये धर्मोत्सव समिति तथा शहर के विभिन्न संगठनों तथा संस्था से जुडे सैंकडों लोगों ने इस बैठक में हिस्सा लिया।
केसरिया पताकाओं से सजेगा शहर
संरक्षक रमेश लालवानी ने बताया कि 10 जुलार्इ से पूर्व शहर के सभी भक्तों के घरों पर ओम अंकित केसरिया पताकाये लगेगी। धर्मोत्सव समिति के कार्यकर्ता करीब 10,000 घरों पर केसरिया पताके लगाये जायेंगे।
पीले चावल से न्योता, पोस्टर का विमोचन
तैयारी की बैठक से पूर्व भगवान जगन्नाथ की तथा परिसर में स्थित गणेश प्रतिमा की पूजा अर्चना कर पीले चावल से उन्हें निमंत्रण दिया गया । इस अवसर पर भगवान जगन्नाथ के विशाल पोस्टर का विमोचन मेयर रजनी डांगी तथा कार्यकर्ताओं ने किया ।
रथ यात्रा 10 जुलार्इ बुधवार को अपने निर्धारित समय 3.00 बजे से प्रारम्भ होकर रात्रि 10.30 बजे जगदीश चौक परिसर पर समाप्त होगी । इस रथ यात्रा में ज्यादा से ज्यादा समाज, संस्था तथा संगठनों के कार्यकर्ताओं को जोडना प्रमुख उददेश्य है। रथ यात्रा के दौरान मार्ग में जगह जगह पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत होगा ।
आरएमवी रोड पर भगवान जगन्नाथ स्वामी तथा अन्य समस्त झाँकियों की महा आरती की जायेगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal