भगवान झूलेलाल चालीसा महोत्सव कार्यक्रम


भगवान झूलेलाल चालीसा महोत्सव कार्यक्रम

उदयपुर 27 जुलाई 2019 । सिंधी समाज का भगवान झूलेलाल चालिया महोत्सव शक्ति नगर स्थित सनातन मन्दिर मे धूमधाम से मनाया जा रहा है। समिति के विजय आहुजा ने बताया कि सिंधी समाज के लोगों ने रोजना शाम को सनातन मन्दिर के भगवान झुलेलाल मंदिर में पहुँचकर विशेष पूजा-अर्चना की। वहीं मंदिर में देर रात तक भजन-कीर्तनों का आयोजन भी जारी है जो कि 26 अगस्त तक रहेगा।

 

भगवान झूलेलाल चालीसा महोत्सव कार्यक्रम

उदयपुर 27 जुलाई 2019 । सिंधी समाज का भगवान झूलेलाल चालिया महोत्सव शक्ति नगर स्थित सनातन मन्दिर मे धूमधाम से मनाया जा रहा है। समिति के विजय आहुजा ने बताया कि सिंधी समाज के लोगों ने रोजना शाम को सनातन मन्दिर के भगवान झुलेलाल मंदिर में पहुँचकर विशेष पूजा-अर्चना की। वहीं मंदिर में देर रात तक भजन-कीर्तनों का आयोजन भी जारी है जो कि 26 अगस्त तक रहेगा।

मन्दिर सेवादारी नारयण दास ने बताया कि चालीस दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव के अंतर्गत भगवान झूलेलाल के मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है। सिंधी समाज के वे लोग जो चालीस दिनों तक व्रत नहीं रख पाते, उन्होंने शुरू के नौ दिनों तक नौरेजा व्रत रखा। वहीं कुछ लोग आखिरी के नौ दिनों तक व्रत रखेंगे।

अब पढ़ें उदयपुर टाइम्स अपने मोबाइल पर – यहाँ क्लिक करें

समिति के हेमन्त गखरेजा ने बताया कि व्रत करने वाले लोग सुबह-शाम भगवान झूलेलाल के मंदिरों में कथा का श्रवण कर रहे हैं। मंदिर में प्रतिदिन शाम को 7.30 से 8.30 बजे तक कथा का आयोजन किया जा रहा है। उसके बाद आरती के साथ प्रसाद का वितरण किया जाता है। रात को इस आरती में सिंधी समाज के महिला-पुरुष के साथ बुजुर्ग और बच्चे भी भारी संख्या में पहुँचकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं। मंदिर में जल रही अखंड ज्योति की भी विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है। मंदिर में हर शुक्रवार को भगवान झुलेलाल का विशेष श्रृंगार किया जाता है।

इस चालीस दिनों के कार्यक्रम मे बसन्त कस्तूरी, जेतूमल, अर्जुन दास, सुन्दर लाल मटवानी, ललित, हनी, जय सपरा, कमल,गुरूमुख कस्तूरी, दिपक जगन आदि जनो कि विशेष टीम बनाकर कार्य कर रहे ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal