भगवान महावीर जन्म कल्याणक सप्ताह
जैन जागृति सेंटर महिला शाखा द्वारा मनाए जा रहे भगवान महावीर जन्म कल्याणक सप्ताह के सातवें और अंतिम केशव प्रार्थना एवं जीव दया केंद, महावीर भवन भूपालपुरा मे विश्व शांति की कामना के साथ सेंटर की सैंकड़ो महिलाओं ने ण्मोकार महामंत्र का जाप किया। सेंटर की संरक्षिका पिंकी माण्डावत ने बताया कि भगवान महावीर जन्म कल्याणक का यह पूरा सप्ताह सेंटर की सदस्याओं ने पूरे धर्म और सेवा भाव से निधर्न बच्चों को खिलौने देने, गरीबों को, खाना खिलाने, पशुओं को कम्बल, बिस्तर बांटने सहित आदि सेवा कार्यो को करके मनाया।
जैन जागृति सेंटर महिला शाखा द्वारा मनाए जा रहे भगवान महावीर जन्म कल्याणक सप्ताह के सातवें और अंतिम केशव प्रार्थना एवं जीव दया केंद, महावीर भवन भूपालपुरा मे विश्व शांति की कामना के साथ सेंटर की सैंकड़ो महिलाओं ने ण्मोकार महामंत्र का जाप किया।
सेंटर की संरक्षिका पिंकी माण्डावत ने बताया कि भगवान महावीर जन्म कल्याणक का यह पूरा सप्ताह सेंटर की सदस्याओं ने पूरे धर्म और सेवा भाव से निधर्न बच्चों को खिलौने देने, गरीबों को, खाना खिलाने, पशुओं को कम्बल, बिस्तर बांटने सहित आदि सेवा कार्यो को करके मनाया।
सेंटर की अध्यक्ष अध्यक्ष सुशीला मेहता ने बताया कि भगवान महावीर के जन्म कल्याणक सप्ताह का समापन विश्व शांति यज्ञ के साथ हुआ। सदस्याओं ने महामंत्र का जाप करने के साथ ही यह प्रण भी लिया की महावीर के सिद्धांतो को जीवन मे आत्मसात् करते हुए जीवन पर्यन्त जरूरतमंदों की सेवा करेंगे।
महामंत्री कुसूम भंसाली ने बताया कि ण्मोकार महामंत्र जाप के दौरान प्रणीता तलेसरा, कुसुम जैन, रेखा कंठालिया, सीमा भंडारी, मंजू बोर्दिया, निशा जैन, विना वाणावत सहित सैंकडों सदस्याएं मौजूद रही।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal