LPG-ID मैपिंग की अवधि 10 तक व ई-केवाईसी की अवधि 31 दिसंबर तक बढ़ाई


LPG-ID मैपिंग की अवधि 10 तक व ई-केवाईसी की अवधि 31 दिसंबर तक बढ़ाई

समस्त एनएफएसए लाभान्वितों को 450 रूपये में एलपीजी गैस सिलेण्ड़र उपलब्ध करवाया जाना है।

 
Now we get nine cylinders annually, Govt. raises number of LPG cylinders from 6 to 9

उदयपुर 6  दिसंबर 2024। एनएफएसए लाभान्वितों को 450 रूपये में एलपीजी गैस सिलेण्ड़र के लिए एलपीजी आईडी मैपिंग की अवधि 10 दिसंबर तक व ई-केवाईसी की अवधि 31 दिसंबर तक बढ़ाई गई है। 

जिला रसद अधिकारी मनीष भटनागर ने बताया कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2024-25 के अनुसार रसोई गैस सिलेण्ड़र योजना का दायरा बढ़ाते हुए सभी उपभोक्ता जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ प्राप्त कर रहे है, उन समस्त एनएफएसए लाभान्वितों को 450 रूपये में एलपीजी गैस सिलेण्ड़र उपलब्ध करवाया जाना है। सभी वंचित उपभोक्ता अपने नजदीकी उचित मूल्य दुकानदार से पोस मशीन के माध्यम से समस्त सदस्यों के आधार नम्बर की सीडिंग, ई-केवाईसी तथा परिवार के सदस्यों के नाम, समस्त एलपीजी आईडी की सीडिंग अवश्य कराएं। 

निर्धारित तिथि तक ई-केवाईसी नहीं करवाने पर माननीय उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार उपभोक्ताओं के नाम खाद्य सुरक्षा योजना से हटा दिया जाएगा।

वर्तमान में जिले में गिव-अप अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा के अपात्र लाभार्थियों विशेषकर आयकर दाता, राज्यकर्मी व चारपहिया वाहन धारकों को स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ त्यागने का अभियान 31 मई तक चलेगा। 31 मई के बाद इन श्रेणियों के अपात्र परिवार के चिन्हीकरण के लिए सर्वे करवाया जाएगा, जिसमें अपात्र पाये जाने पर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags