लेकसिटी अण्डर 11 व 25 बालक व बालिका ऑपन शतरंज प्रतियोगिता
चेसमेन चेस क्लब व कास्पोरव चेस एकेडमी की मेजबानी व चेस इन लेकसिटी के तत्वावधान मे लेकसिटी ओपन अण्डर 11 व 25 बालक बालिका हेतु लेकसिटी ओपन शतरंज प्रतियोगिता आज मंगलवार प्रातः 11 बजे से सेक्टर 3 स्थित एम.डी.एस. पब्लिक स्कुल मे प्रारम्भ हुई।
चेसमेन चेस क्लब व कास्पोरव चेस एकेडमी की मेजबानी व चेस इन लेकसिटी के तत्वावधान मे लेकसिटी ओपन अण्डर 11 व 25 बालक बालिका हेतु लेकसिटी ओपन शतरंज प्रतियोगिता आज मंगलवार प्रातः 11 बजे से सेक्टर 3 स्थित एम.डी.एस. पब्लिक स्कुल मे प्रारम्भ हुई।
अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि दो दिवसीय इस प्रतियोगिता का उद्वघाटन रेल्वे के सुधाकर द्वारा किया गया। अध्यक्षता सचिव विकास साहु द्वारा की गई। प्रतियोगिता के निर्णायक सिनियर नेशनल आर्बिटर निलेश कुमावत व गायत्री कटारिया ने बताया कि पहले दिन हुए 3 चक्रो मे अण्डर 11 बालक व बालिका वर्ग में तन्मय नलवाया ने अंकुर अग्रवाल को, प्रखर चपलोत ने हार्दिक दक को, युग नागदा ने अनिरूद्व साहु को प्रर्वधमन ने चिन्मय गहलोत को हराया। व अर्थव ने दक्ष दक को ड्रॉ पर रोका इसी प्रकार अण्डर 25 बालक व बालिका वर्ग में अरूण कटारिया ने गौतम कटारिया, नमन पोरवाल ने निमित जैन, चिन्मय दनावत ने पल्लव चौधरी, मोनिका साहु ने र्धेय पोखरना, दिव्यांशु बाबेल ने अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मंथन चित्तौड़ा, भावेश पण्डियार ने भव्य गहलोत, विभव पामेचा ने अंशुल भारद्वाज, कुनाल छाबडा ने चिराग माटा को, मुदित बाबेल ने हेमेन्द्र सिंह को हराया। वही आयुष लोढ़ा ने प्रथम वरियता प्राप्त ध्रुव दक को और वन्दन लोढ़ा ने सुरज साहु को बराबरी पर रोका।
पहले दिन हुए चक्रों के पश्चात् बढ़त लिए शातिर इस प्रकार है- अण्डर 11 वर्ग में तन्मय नलवाया, युग नागदा, प्रखर चपलोत 3 अंक, अर्थव एच., दक्ष दक 2.5 अंक, हार्दिक दक, तनुष लोढ़ा, अन्कुर अग्रवाल, सौम्या आमेटा, काव्यांश सेन, ख़ुशी मेनारिया, वत्सल, गोरान्गी सक्सेना, प्रर्वधमन सिंह 2 अंक इसी प्रकार अण्डर 25 वर्ग में अरूण कटारिया, मुदित बाबेल, नमन पोरवाल 3 अंक, सुरज साहु, चिन्मय दनावत, आयुष लोढ़ा, ध्रुव दक, वन्दन लोढ़ा 2.5 अंक के साथ सहित बढ़त बनाए हुए है।
दोनो वर्गों में प्रथम 5 स्थान पर आने वाले बालक बालिका को मुख्य पुरूस्कार व शेष सभी शातिरों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाऐगें। साथ ही आगामी ए.आर.सी.ए. राज्य स्तरीय ऑपन आयु वर्ग शतंरज प्रतियोगिता मे दोनो वर्गो मे प्रथम दो स्थान प्राप्त करने वाले बालक व बालिका की फीस चेस इन लेकसिटी द्वारा पुरस्कार के रूप मे दी जाएगी। प्रतियोगिता का अगला चक्र कल प्रातः 8ः30 बजे व समापन व पुरस्कार वितरण समारोह दोपहर 3 बजे होगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal