एम स्क्वायर प्रोडक्शन हाउस एवं इवेन्ट कम्पनी का हुआ उद्घाटन
फिल्म निर्माण क्षेत्र में उदयपुर के नाम को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक चमकाने के लिए सौ फीट रोड़ स्थित अशोका पैलेस में श्रीमती निवृत्ति कुमारी मेवाड़ ने फीता काटकर शहर की प्रथम एम स्क्वायर प्रोडक्शन हाउस एवं इवेन्ट कम्पनी के लोगो का विमोचन कर इसका उद्घाटन किया।
फिल्म निर्माण क्षेत्र में उदयपुर के नाम को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक चमकाने के लिए सौ फीट रोड़ स्थित अशोका पैलेस में श्रीमती निवृत्ति कुमारी मेवाड़ ने फीता काटकर शहर की प्रथम एम स्क्वायर प्रोडक्शन हाउस एवं इवेन्ट कम्पनी के लोगो का विमोचन कर इसका उद्घाटन किया।
कम्पनी के प्रोपायटर मुकेश माधवानी ने इस अवसर पर बताया कि लेकसिटी की सुन्दरता को विश्व स्तर पर इस प्रोडक्शन हाउस के जरिये हॉलीवुड फिल्मों में दिखाने हेतु हॉलीवुड के निर्देशकों एवं कलाकारों को यहाँ लाकर शहर से परिचय कराने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा यह प्रयास भी रहेगा कि इस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले उदयपुर में बनने वाली फिल्म को वह ऑस्कर अवार्ड मिलें जिसको पाने के लिए एक फिल्म निर्माता-निर्देशक को जिन्दगी लग जाती है। माधवानी ने बताया कि इस कम्पनी का लेकसिटी के टेलेन्टेड यूथ को राष्ट्रीय स्तर पर ले जा कर उसके भविष्य को एक नई दिशा देने का प्रयास रहेगा। मनोरंजन क्षेत्र में आगे आ रहे युवाओं को यू ट्यूब पर उनको नई पहिचान दिलाने का कार्य भी इस कम्पनी द्वारा किया जाएगा।
उन्होेंने बताया कि उदयपुर में वेडिंग का सालाना टर्न ऑवर लगभग 1 हजार करोड़ रूपये का है। शहर को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर वेडिंग डेस्टीनेशन के रूप में पहिचान दिलानें का कार्य इस कम्पनी द्वारा किया जाएगा, ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सकें और इसकी ख्याति वैश्विक स्तर पर पंहुचे। इस इवेन्ट कम्पनी में कार्यरत दक्ष लोग मुबंई से होंगें जो पूरी तरह व्यावसायिक होंगें।
उन्होंनें बताया कि फिल्मसिटी बनाने के लिए गठित की गई फिल्मसिटी संघर्ष समिति को भी यह कम्पनी पूरी तरह सहयोग करते हुए शहर मे फिल्मसिटी लाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal