उदयपुर के जाने माने आर्टिस्ट एम. ए. हुसैन ने दिल्ली की आरपीआर आर्ट गैलेरी और डीएलएफ कम्पनी द्वारा दिल्ली मे देश प्रेम की थीम पर आयोजित लाईव पेन्टिंग कम ऑक्शन मे राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए 21 गुणा 9 और 15 गुणा 2 की शॉ की सबसे बडी पेन्टिंग बनाकर सभी कला प्रेमियों को चकित कर दिया। इस 2 दिन के लाईव शॉ मे राजस्थान, सहारनपुर, चंढीगढ, दिल्ली, हरियाणा सहित भारत के अन्य राज्यों से करीब 12 ख्यातनाम आर्टिस्ट ने हिस्सा लिया।
मेवाडी संस्कृति को दर्शाया पेन्टिंग मे
शॉ के बाद उदयपुर पहुँचे हुसैन ने बताया कि उन्हे अपनी पहली 21 गुणा 9 फिट की पेन्टिंग को बनाने मे करीब 5 घण्टे का समय लगा। इस पेन्टिंग मे उन्होने राजस्थान की संगीत कला, वाद्य यंत्र, मेवाड के किले के साथ मेवाडी संगीत को बजाती हुई महिला को दर्शाया है और खास तरह के कलर स्ट्रोक से इसको खूबसूरती दी है।
एम.एफ. हूसैन को समर्पित की राजस्थानी रंगो से रंगी पेन्टिंग
राजस्थानी रंगो को ध्यान मे रखकर बनाई गई अपनी दूसरी 15 गुणा 2 फिट की पेन्टिंग को हुसैन ने 3 घण्टों मे बनाया और कला के क्षैत्र मे अपने आर्दश एम.एफ. हुसैन को यह पेन्टिंग समर्पित की। इस पेन्टिंग मे एम.एफ. हुसैन की ही तरह 7 घोड़े अपनी पेन्टिंग मे बनाये है, और हर घोडे मे विशेष तरह के कलर स्ट्रोक मे राजस्थान के रंगो के माध्यम से उनकी पॉजिटीव एनर्जी, आपसी प्रेम, टीम वर्क, नम्रता और देश को सबसे ज्यादा जिस आपसी भाईचारे की जरूरत है उसे भी बखूबी दर्शाया है।