‘मदारिया भवन’ का शिलान्यास एवं प्रतिभा सम्मान समारोह


‘मदारिया भवन’ का शिलान्यास एवं प्रतिभा सम्मान समारोह

मेवाड़ की पावन धरा, झीलों की नगरी, ‘उदयपुर’ में निवासरत देवगढ़ मदारिया क्षैत्र के रह रहे परिवारों में आपसी मैत्रीभाव, सम्पर्क एवं सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से स्थापित ‘श्री वर्द्धमान मदारिया ओसवाल संस्थान’, उदयपुर द्वारा शुक्रवार को स्थानीय भुवाणा, चित्रकूट नगर में मदारिया भवन का शिलान्यास समारोह का एक भव्य आयोजन किया गया।

 

‘मदारिया भवन’ का शिलान्यास एवं प्रतिभा सम्मान समारोह

मेवाड़ की पावन धरा, झीलों की नगरी, ‘उदयपुर’ में निवासरत देवगढ़ मदारिया क्षैत्र के रह रहे परिवारों में आपसी मैत्रीभाव, सम्पर्क एवं सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से स्थापित ‘श्री वर्द्धमान मदारिया ओसवाल संस्थान’, उदयपुर द्वारा शुक्रवार को स्थानीय भुवाणा, चित्रकूट नगर में मदारिया भवन का शिलान्यास समारोह का एक भव्य आयोजन किया गया।

इस अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति विभिन्न श्रेणी में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह एवं तप अभिनन्दन एवं वरिष्ठजन अभिनन्दन सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया। दीप-प्रज्ज्वलन, महिला मण्डल द्वारा मंगलाचरण एवं स्वागतगीत के साथ अतिथियों का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम अध्यक्ष शांतिलाल पिछोलिया, शिलान्यासकर्ता भैरूलाल दक एवं सम्पतलाल दक, मुख्य अतिथि शांतिलाल बोराणा, विशिष्ट अतिथि सोहनलाल देरासरिया, भंवरलाल गन्ना, शांतिलाल गांधी, लादुलाल गांधी, गणेशलाल पोखरणा, ईश्वरलाल श्रीमाल का संस्थान द्वारा तिलक, माला, पगड़ी, शॉल एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर संस्थान के संरक्षक धुलचन्द पोखरणा ने अतिथि स्वागत उद्बोधन दिया, इसके बाद संयोजक घेवरचन्द दलाल ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, भवन निर्माण समिति के संयोजक कुन्दन भटेवरा ने भवन निर्माण की रूपरेखा एवं भविष्य की योजना के बारे में बताया। कोषाध्यक्ष बालचन्द गन्ना ने आर्थिक सहयोग का आह्वान किया।

मदारिया जैन यूथ फेडरेशन संयोजक तरूण पोखरणा ने तन-मन-धन से सहयोग की पहल की। कार्यक्रम में भवन निर्माण हेतु अर्थ सहयोग देने वाले दानदाताओं की घोषणा की गई।

कार्यक्रम का संयोजन आलोक पगारिया द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन राजेन्द्र देरासरिया द्वारा दिया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags