जीण-शीर्ण सरकारी स्कूल को बनाया अध्यापन के लायक


जीण-शीर्ण सरकारी स्कूल को बनाया अध्यापन के लायक

उदयपुर 1 जुलाई 2019 । रोटरी क्लब एलीट ने अपने नये सत्र की शुरूआत रेलवे ट्रेनिंग स्कूल की जमीन पर संचालित हो रहे राजकीय मायमिक विद्यालय को वर्षो से अब तक जीण-शीर्ण अवस्था में उस पर पिछले 2 माह के दौरान करीब ढाई लाख रूपयें लगाकर उसका रिनोवेशन कर उसे अध्यापन के लायक बना दिया। इस रिनोवेट किये गये विद्यालय का लोकार्पण 3 जुलाई को जिला कलेक्टर श्रीमती आनन्दी द्वारा किया जायेगा।

 

जीण-शीर्ण सरकारी स्कूल को बनाया अध्यापन के लायक

उदयपुर 1 जुलाई 2019 । रोटरी क्लब एलीट ने अपने नये सत्र की शुरूआत रेलवे ट्रेनिंग स्कूल की जमीन पर संचालित हो रहे राजकीय मायमिक विद्यालय को वर्षो से अब तक जीण-शीर्ण अवस्था में उस पर पिछले 2 माह के दौरान करीब ढाई लाख रूपयें लगाकर उसका रिनोवेशन कर उसे अध्यापन के लायक बना दिया। इस रिनोवेट किये गये विद्यालय का लोकार्पण 3 जुलाई को जिला कलेक्टर श्रीमती आनन्दी द्वारा किया जायेगा।

क्लब की अध्यक्ष सरिता दुगड़ ने बताया कि गत वर्ष इस स्कूल प्रबंधन से शिक्षक सम्मान समारोह में किसी शिक्षक का नाम उपलब्ध कराने के लिये मिले थे लेकिन विद्यालय की दशा देखकर वहां से प्राचार्य ने किसी का नाम देने से मना कर दिया और वहीं से इस सकूल को सुधारनें का जिम्मा क्लब ने ले लिया।पिछले 2 माह के दौरान विद्यालय में ढाई लाख की लागत से छतों का निर्माण, क्लासरूम्स का रिनोवेशन, बच्चों के खेलने के लिये मैदान का निर्माण सहित विभिन्न प्रकार के कार्य करवा कर इसे बच्चों के लिये बैठकर अध्ययन करने लायक बना दिया।

प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर सुधीर दुगड़ ने बताया कि पूर्व में इस स्कूल की हालत इतनी खराब थी कि यहाँ पर एक क्लास में तीन-तीन विषयों की कक्षायें चला करती थी। बारीश में छतों से पानी टपकता था। पिछले दो माह के दौरान किये गये कार्यो के कारण आज इस विद्यालय की काया पलट गयी है। क्लब की ओर से विद्यालय में कम्प्यूटर लैब का भी निर्माण का कराया जायेगा। बालक-बालिकाओं के लिये पृथक शौचालयों का निर्माण कराया जायेगा।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

विद्यालय के प्राचार्य भगवतीलाल चौबीसा ने बताया कि इस स्कूल का जब उन्होंने चार्ज लिया तब इसकी स्कूल की दशा खंडहर जैसी थी। स्कूल में पंजीकृत 175 बच्चो में से कुछ ही बच्चे अध्ययन के लिये आते थे। पिछले 2 माह में क्लास रूम्स के टीन शेड का निर्माण कराया, कमरों का रंगरोगन कराया। 3 जुलाई को जिला कलेक्टर श्रीमती आनन्दी द्वारा इस विद्यालय के रिनोवेशन का लोकार्पण किया जायेगा।

कमलेश तलेसरा ने बताया कि क्लब द्वारा इस शहर के 51 राजकीय विद्यालयों में शौचालयों का निर्माण, पीने के पानी की टंकी, रंग रोगन एवं टीचर्स टेनिंग दे कर शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारा जायेगा। इस अवसर पर क्लब सदस्य आशीष चोर्डिया, प्रशान्त शर्मा सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal