मदरसा बोर्ड ने किया मदरसों का दौरा
मदरसा बोर्ड ने आज शहर में संचालित विभिन्न मदरसों का दौरा कर वहां की स्थिति का जायजा लिया। राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे मदरसों की उन्नति कर उन्हें एक मॉर्डन मदरसा बनाया जाएगा। मदरसों में अध्यननरत विद्यार्थियों की शिक्षा की जानकारी ली और उसमें व्याप्त कमियों को शीघ्र ह
मदरसा बोर्ड ने आज शहर में संचालित विभिन्न मदरसों का दौरा कर वहां की स्थिति का जायजा लिया। बोर्ड के संयोजक सलीम हुसैन ने बताया कि बोर्ड ने आज अन्जुमन मदरसा, राममनोहर लोहिया मदरसा व ए ब्लॉक सज्जननगर में संचालित मदरसों का दौरा किया। राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे मदरसों की उन्नति कर उन्हें एक मॉर्डन मदरसा बनाया जाएगा। मदरसों में अध्यननरत विद्यार्थियों की शिक्षा की जानकारी ली और उसमें व्याप्त कमियों को शीघ्र ही दूर किया जाएगा। मदरसा बोर्ड की चेयरमेन मेहरुन्निसा ने आश्वासन दिया कि मदरसों की उन्नति के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर अन्जूमन सदर मोहम्मद खलील, अल्प संख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोहम्मद जाकिर हुसैन घाटीवाला, अन्जूमन यूथ अध्यक्ष तबरेज खान, मौलाना आस मोहम्म्द, मदरसा बोर्ड सदस्य अय्युब खान आदि मौजूद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal