जादूगर आंचल ने दिया मतदान करने का संदेश
राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित देश की जानी-मानी जादूगर आंचल आँखों पर पट्टी बांधकर जीप चलाते हुए 'उठो जागो और वोट दो' का संदेश देते हुए शहरवासियों से अधिक से अधिक मतदान करने का आह्वान किया।
राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित देश की जानी-मानी जादूगर आंचल आँखों पर पट्टी बांधकर जीप चलाते हुए ‘उठो जागो और वोट दो’ का संदेश देते हुए शहरवासियों से अधिक से अधिक मतदान करने का आह्वान किया।
स्वीप प्रभारी सुधीर दवे ने बताया कि जादूगर आंचल के नेतृत्व में निकाली रैली उदियापोल से आरंभ होकर, सूरजपोल-बापू बाजार होती हुई देहलीगेट पहुंचकर विसर्जित हुई। रैली में 100 से अधिक विद्यार्थी मतदाता एवं शहरवासियों ने शिरकत की।
इस अवसर पर स्वीप प्रतिनिधि प्रदीप कुमार शर्मा ने रैली मार्ग में आमजन के मोबाइल पर ‘मतदान अवश्य करे’ के स्टीकर्स लगाए।
उन्होंने बताया कि रेनबो वीक के अंंतिम दिन शहर के विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी एवं निजी संस्थानों एवं प्रतिष्ठानों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत अधिकाधिक मतदान करने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर जिलाधीश कार्यालय में स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद ने उपस्थित कार्मिकों को शपथ दिलाई; साथ ही विकास अधिकारी कार्यालय खेरवाडा, कोटडा, सलुम्बर, लसाडिया, झाडोल तथा अन्य ग्रामीण क्षेत्रों सहित ग्रिगोरियस कॉलेज, राजकीय बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय, कस्तूरबा कन्या विद्यालय, गीतांजली, पेसिफिक, जेएनयू सहित शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal