धनतेरस की शुभ अवसर पर नाकोड़ा भैरुजी की महाआरती


धनतेरस की शुभ अवसर पर नाकोड़ा भैरुजी की महाआरती 

शहर की उन्नति, समृद्धि एवं रोग निवारण की कामना 

 
nakoda bheruji

उदयपुर - उदयपुर में स्थित नाकोड़ा भैरुजी और श्री भगवान पार्श्र्वनाथ के मंदिर में 108 दीपक की महाआरती की गयी जहाँ भक्तजन  द्वारा इस महाआरती और आस्था द्वारा सम्पन्न किया गए।  महाआरती के समय भक्तजन बहुत उत्साही दिखाई दिए जहाँ  आस्था और विश्वास और मंदिर के प्रांगण में मंगलमय वातावरण  भक्त झूम उठे।  हर साल धनतेरस के समय इस महाआरती का आयोजन किया जाता है जिसमे शहर की उन्नति, समृद्धि एवं रोग निवारण की कामना की जाती है।  आरती से पूर्व श्रमण संघीय प्रवर्तक सुकन मुनि ने महामंगलिक दिया। 

शहर की भीतर स्थित अशोक नगर माया मिष्ठान के पर स्थित श्री नाकोड़ा पाश्र्वनाथ ज्योतिष कार्यालय के रूप रजत भवन में मंगलवार को धनतेरस पर श्रमण संघीय प्रवर्तक सुकन मुनि ने सुबह 10.45 बजे महामंगलिक दिया। इस दौरान उपप्रवर्तक अमृत मुनि आदि ठाणा 10 का भी संघ को आर्शिवचन प्राप्त हुआ। संस्थान के संस्थापक कान्तिलाल जैन के निर्देशन में भगवान पाश्र्वनाथ एवं नाकोड़ा भैरू जी की संगीतमय महाआरती की गई इस दौरान वहां मौजूद सैंकड़ों श्रावक-श्राविकाएं झूम उठे। 11.15 बजे शुभ मुहूर्त में हुई महाआरती के पश्चात संस्थान की ओर से महाप्रसादी का आयोजन हुआ। 

इस महाआरती में पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ गिरिजा व्यास, राजसमंद विधायक दिप्ती माहेश्वरी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, देवेन्द्र धाम के अध्यक्ष विरेन्द्र डांगी, कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष गोपाल शर्मा, श्रीसंघ के अध्यक्ष डॉ शैलेन्द्र हिरण, प्रमोद खाब्या, संजय भण्डारी आदि समाज के प्रमुख जन एवं जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी महाआरती में शामिल हुए।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal