मेलडी माता मन्दिर में महाआरती
श्री ओम बन्ना सेवा संस्थान बलीचा धाम की ओर से रविवार को सुबह मेलडी माता मन्दिर परिसर में माता जी को चून्दडी, श्रृंगार एवं ध्वजा चढाई गई।
श्री ओम बन्ना सेवा संस्थान बलीचा धाम की ओर से रविवार को सुबह मेलडी माता मन्दिर परिसर में माता जी को चून्दडी, श्रृंगार एवं ध्वजा चढाई गई।
ओम बन्ना सेवा संस्थान के आरपी सिंह आकवा ने बताया कि रविवार को प्रातः 8.00. बजे ओम सेवा संस्थान से कार्यकर्ता एवं भक्तगण परम्परागत वेश भूषा में कलश यात्रा उसके आगे बेण्ड बाजे, ओम बन्ना संस्थान के पदाधिकारी गाजे बाजे के साथ रवाना होकर मेलडी माता मन्दिर पहुॅचकर महन्त वीरम देवी जी के समक्ष माता जी मन्दिर में चून्दडी, श्रृंगार एवं ध्वजा चढाई गई एवं महाआरती की गई ।
इस अवसर पर बजरंग सेना के संस्थापक कमलेन्द्र सिंह पंवार, विरेन्द्र सिंह सनवाडा, विक्रम सिंह तलावदा, चैन सिंह राजावत, रणजीत मीणा, ओम पाल सिंह, अजय पाल सिंह, आकवा, चन्द्र सिंह सहित अनेक भक्तगण उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal