महानरेगा संघ ने की दोषियों को पकड़ने की मांग
आज महानरेगा कार्मिक संघ ने पिछले दिनों माल की टूस मव ग्राम रोजगार सहायक पर हुए जानलेवा हमले में पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होने पर रोष जताते हुए पुलिस महानिरक्षक एवं जिला कलेक
आज महानरेगा कार्मिक संघ ने पिछले दिनों माल की टूस मव ग्राम रोजगार सहायक पर हुए जानलेवा हमले में पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होने पर रोष जताते हुए पुलिस महानिरक्षक एवं जिला कलेक्टर को उचित कार्यवाही करवाने के लिए ज्ञापन सोंपा।
गौरतलब है कि 10 अप्रैल को माल की टुस की ग्राम पंचायत में कार्यरत महेंद्र सिंह सिसोदिया व स्थानीय सरपंच पति बाबूलाल और उसका पुत्र शंकर चौधरी के बीच बि.पि.एल आवास योजना के फॉर्म भरने की बात पर झगड़ा हो गया था। इस बात पर बाबूलाल, शंकरलाल व अन्य लोगों ने महेंद्र पर जानलेवा हमला कर गम्भीर घायल कर दिया और इस घटना का कुराबड थाने में मामला दर्ज भी दर्ज करवाया गया था।
महानरेगा कार्मिक संघ के अध्यक्ष भोपाल सिंह ने बताय कि महेंद्र सिंह पर हुए हमले में पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होने पर पुरे समस्त कार्मिक द्वारा पुलिस महानिरक्षक एवं जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया है।
भोपाल सिंह ने यह भी बताया कि अगर प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं करेगा तो सभी कार्मिक 15 अप्रैल को पंचायत समिति मुख्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना देंगे और राज्य सरकार की बि.पि.एल आवास योजना, पेन्शन योजनाओं का कार्य बहिष्कार करेंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal