उदयपुर। श्री अग्रवाल वैष्णव समाज की ओर से 5145 वीं श्री अग्रसेन जयन्ती महोत्सव के तहत आज सुरजपोल स्थित अग्रवाल भवन में झंडारोहण व अग्रसेन महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
समाज के सचिव दिनेश बंसल ने बताया कि इस अवसर पर पांचों पंचायतों के 7 जोड़ों संजय - इंद्रा, राकेश-मंदाकिनी, दीपक-पूनम, अखिलेश-आशु मेड़तिया, मुकेश-नीतू गुप्ता, चन्द्र प्रकाश-अनीता, नंदकिशोर-मैना ने आज हवन पूजन किया। इसके अलावा हवन में पांचों पंचायतों के अध्यक्ष अग्रवाल वैष्णव पंचायत के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, सचिव दिनेश बंसल, श्री प्रवासी अग्रवाल पंचायत समिति के अध्यक्ष मदनलाल अग्रवाल, सचिव राजेश अग्रवाल, लश्करी पंचायत के अध्यक्ष रामजी अग्रवाल, सचिव शिवप्रकाश अग्रवाल, श्री अग्रवाल दिगम्बर पंचायत के अध्यक्ष वृजमोहन अग्रवाल, सचिव अशोक अग्रवाल,श्री धानमंडी अग्रवाल पंचायत के अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल,सचिव तरुण मंगल भी मौजूद थे।
बंसल ने बताया कि आज आयोजित प्रतियोगिताओं में महिला पार्सल प्रतियोगिता में आशा बंसल प्रथम, हंसा द्वितीय,कुर्सी दौड़ बालिका प्रतियोगिता में विनिशा प्रथम, शार्वी द्वितीय, अविवाहित युवक में भविक बंसल प्रथम, श्रयंश बंसल द्वितीय, कुर्सी दौड़ में जान्हवी प्रथम, कनिका द्वितीय, 50 वर्ष से ऊपर के महिला पुरुषों के बीच हुई रस्साकस्सी प्रतियोगिता में 30 पुरुषों ने 36 महिलाओं को हराकर यह प्रतियोगिता जीती। इसके अलावा विवाहित-अविवाहित खो-खो प्रतियोगिता में अविवाहित विजयी रहे। इसकी कप्तान कामाक्षी अग्रवाल थी। इसके संयोजक संजय अग्रवाल (तम्बाकू वाला), राकेश रंगूनवाला, अखिलेश मेड़तिया थे। इसके अलावा बच्चो की कबड्डी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। पांचों पंचायतों की महिला पुरुष कार्यकारिणी ने इसमें बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal