महाराणा कुम्भा शास्त्रीय वादन प्रतियोगिता सम्पन्न
शास्त्रीय संगीत विधा एवं इसके उदीयमान कलाकारो को बढ़ावा देने के लिये महाराणा कुम्भा संगीत परिषद एवं ड़ाॅ. यशवन्त कोठारी चेरिटेबल पब्लिक ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान मे उदीयमान कलाकार शास्त्रीय वादन सितार गिटार (तबला, बांसुरी, आदि) प्रतियोगिता आयोजित हुई।
शास्त्रीय संगीत विधा एवं इसके उदीयमान कलाकारो को बढ़ावा देने के लिये महाराणा कुम्भा संगीत परिषद एवं ड़ाॅ. यशवन्त कोठारी चेरिटेबल पब्लिक ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान मे उदीयमान कलाकार शास्त्रीय वादन सितार गिटार (तबला, बांसुरी, आदि) प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें सिनियर वर्ग (19 से 30 वर्ष आयु) प्रतियोगिता में उदयपुर के नीरज मिस्त्री एवं जोधपुर के अखिल बोहरा दोनो प्रथम स्थान पर रहे जिन्हे ‘कुम्भा संगीत रत्न’ अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार स्वराज दोषी एवं नरेश राव दोनो द्वितीय स्थान पर रहे उन्हे ‘कुम्भा संगीत गौरव’ अवार्ड से सम्मानित किया गया। भारती सिसोदिया एवं कुणाल गन्धर्व दोनो तृतीय स्थान पर रहे उन्हे ‘कुम्भा संगीत कलाश्री’ अवार्ड से सम्मानित किया गया। संजीव कुमार, विनय कडेल, रुक्शामनी जैन, रुबिना बानो, माधव शर्मा एवं किशोर भाट को सांत्वना पुरस्कार स्वरुप ‘कुम्भा संगीत प्रतिभा’ अवार्ड से सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता मे उदयपुर, जोधपुर, कोटा, चित्तौडगढ, बांसवाडा, जयपुर एवं राजस्थान के अन्य नगरो से आये युवा प्रतिभागीयों ने अपनी कला का प्रदर्शन कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। आयोजन के मुख्य अतिथि राजमल मेहता, महादेव दमानी एवं विशिष्ट अतिथि वैभव राठौड, मुकेश शर्मा एवं सुबोध कोठारी उपस्थित थे।
महाराणा कुम्भा संगीत परिषद के मानद् सचिव ड़ाॅ. यशवन्त कोठारी ने स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम का संचालन डी. पी. धाकड ने किया। डाॅ प्रेम भण्डारी ने महाराणा कुम्भा संगीत परिषद एवं कार्यक्रम का विस्तृत परिचय दिया। प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल मे नरेश कुमार, रघु उपाध्याय एवं जगदीश वर्मा उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal