महाराणा लायंस क्लब ने मनाया 14वां चार्टेड दिवस


महाराणा लायंस क्लब ने मनाया 14वां चार्टेड दिवस

लायंस क्लब महाराणा द्वारा 23 जनवरी को हिरण मगरी सेक्टर-4 स्थित लायंस भवन में 14वां चार्टेड दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अध्यक्ष डॉ. आर.के नियोगी, विशिष्ट अतिथि एम.बी चिकित्सालय के प्रो.गेस्ट्रोलोजिस्ट डॉ.विपिन माथुर थे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता लायंस सुरेश गोयल ने की। कार्यक्रम के प्रारंभ में अध्यक्ष डॉ. आर.के नियोगी और क्लब सचिव नरेश माहेश्वरी द्वारा सभी चार्टेड सदस्यों एवं पूर्व अध्यक्षों को सम्मान पत्र देकर स्वागत किया गया।

 
महाराणा लायंस क्लब ने मनाया 14वां चार्टेड दिवस

लायंस क्लब महाराणा द्वारा 23 जनवरी को हिरण मगरी सेक्टर-4 स्थित लायंस भवन में 14वां चार्टेड दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अध्यक्ष डॉ. आर.के नियोगी, विशिष्ट अतिथि एम.बी चिकित्सालय के प्रो.गेस्ट्रोलोजिस्ट डॉ.विपिन माथुर थे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता लायंस सुरेश गोयल ने की। कार्यक्रम के प्रारंभ में अध्यक्ष डॉ. आर.के नियोगी और क्लब सचिव नरेश माहेश्वरी द्वारा सभी चार्टेड सदस्यों एवं पूर्व अध्यक्षों को सम्मान पत्र देकर स्वागत किया गया।

एम.बी चिकित्सालय के प्रो.गेस्ट्रोलोजीस्ट डॉ. विपिन माथुर ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बताया कि जौंडिस और लीवर रोग होने पर शरीर में किस प्रकार के लक्षण दिखते है और उसके बचाव के लिए हमे किस तरह के उपाय करने चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि एल्कोहल किस तरह से शरीर के लिए हानिकारक होता है साथ ही माथुर ने इसके बचाव भी बताये।

क्लब सचिव नरेश माहेश्वरी ने बताया कि इस क्लब के माध्यम से हमने 2012 में ब्लड डोनेशन कैंप रखा जिसमें लोगों 93 यूनिट्स का ब्लड डोनेट किया और साथ ही ढीकली गावं में 100 लोगों को शुल्क मेडिकल इलाज किया और दवाईयां दी गई थी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की सेवा हम इस वर्ष भी करेंगे।

माहेश्वरी ने बताया कि गणतन्त्र दिवस के पर्व पर क्लब के सभी सदस्य ढीकली गावं में सरकारी स्कूल में राष्ट्रगान के साथ सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार विस्तृत करेंगे। उन्होंने बताय कि इस कार्यक्रम में विभिन्न क्लब के सदस्य भी मौजूद थे।

कार्यक्रम के अंत में क्षेत्रीय अध्यक्ष घनश्याम जोशी एवं जॉन अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने भी संक्षिप्त में अपने विचार व्यक्त किये।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags