महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन का 35वाँ वार्षिक सम्मान समर्पण समारोह-2017 संपन्न
सम्मान समर्पण समारोह में श्रीजी अरविन्द सिंह मेवाड़ ने कहा कि यह सम्मान अनुष्ठान सदियों से चले आ रहे कर्तव्य बोध का पावन प्रतीक है। उन्होंने कहा कि संसार में कोई मनुष्य ऐसा नहीं जिसको कोई समस्या न हो और ऐसी कोई समस्या नहीं जिसका हल न हो। यदि हम सत्य के मार्ग पर चल रहे है तो हमें कभी भी स्वयं को अकेला नहीं समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि विभूतियों का सम्मान कर फाउण्डेशन स्वयं सम्मानित हुआ है। इस अवसर पर फाउण्डेशन के प्रवक्ता पंडित नरेन्द्र मिश्र ने फाउण्डेशन की स्थापना, क्रियाकलापों एवं आगामी योजनाओं की जानकारी दी। समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रकवि
महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन, उदयपुर के 35वें वार्षिक अलंकरण समारोह के अवसर पर यहां माणक चौक में रविवार को आयोजित भव्य समारोह में देश-विदेश में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली विभूतियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर फाउण्डेशन के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी ने कहा कि सत्य की राह आसान भले न हो परंतु वह वीरान नहीं होती।
सम्मान समर्पण समारोह में श्रीजी अरविन्द सिंह मेवाड़ ने कहा कि यह सम्मान अनुष्ठान सदियों से चले आ रहे कर्तव्य बोध का पावन प्रतीक है। उन्होंने कहा कि संसार में कोई मनुष्य ऐसा नहीं जिसको कोई समस्या न हो और ऐसी कोई समस्या नहीं जिसका हल न हो। यदि हम सत्य के मार्ग पर चल रहे है तो हमें कभी भी स्वयं को अकेला नहीं समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि विभूतियों का सम्मान कर फाउण्डेशन स्वयं सम्मानित हुआ है। इस अवसर पर फाउण्डेशन के प्रवक्ता पंडित नरेन्द्र मिश्र ने फाउण्डेशन की स्थापना, क्रियाकलापों एवं आगामी योजनाओं की जानकारी दी। समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रकवि बालकवि बैरागी थे। उन्होंने अपने उद्बोधन में अभिभावकों को बचपन से ही बच्चों को पढऩे की ललक के साथ ही सच्चा इंसान बनाने पर जोर दिया।
श्रीजी अरविन्द सिंह मेवाड़ से कर्नल जेम्स टॉड सम्मान ग्रहण करते प्रो. सर एन्गस डेटन के प्रतिनिधि जॉन डिकमन, पन्नाधाय सम्मान ग्रहण करती केप्टन राधिका मेनन, महाराणा उदयसिंह सम्मान से सम्मानित होते डॉ. आर वासुदेवन, वायुसेना के के.एल.राव
समारोह में दक्षिणी राजस्थान मेेें निवासित ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों के स्वास्थ्य एवं जीविकोपार्जन हेतु यूएसए के प्रो. सर एन्गस डेटन को कर्नल जेम्स टॉड अलंकरण से नवाजा गया। डेटन के अनुपस्थित रहने पर यह सम्मान प्रिंसटन यूनिवर्सिटी अमेरिका के ट्रस्टी जॉन डिकमन ने प्राप्त किया। खोजी पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाले प्रवीण स्वामी को हल्दीघाटी अलंकरण, समाज एवं परिवारों में एकता लाने वाले सबसे लम्बे धारावाहिक के सूत्रधार शैलेष लोढ़ा को हकीम खाँ सूर सम्मान, वेस्ट प्लास्टिक से सडक़ बनाकर पर्यावरण जगत में हलचल लाने वाले डॉ. आर वासुदेवन को महाराणा उदयसिंह अलंकरण, त्रिशुर की भारतीय नौवहन निगम की केप्टन राधिका मेनन को को पन्नाधाय अलंकरण से सम्मानित किया गया।
श्रीजी अरविन्द सिंह मेवाड़ से हकीम खां सूर सम्मान से सम्मानित होते शैलेष लोढ़ा, प्रवीण स्वामी, रमाकान्त पाण्डे, लता श्रीमाली, यतीन्द्र मिश्र, गुलाबो सपेरा, डॉ. मलिका बोहरा, ललित शर्मा, राम स्वरूप शर्मा, गोपाल स्वामी, उस्ताद अहमद हुसैन, उस्ताद मोहम्मद हुसैन, मोती मीणा, दिलीप खोईवाल, सुरेश खोईवाल, दरगाह थाने के थानाधिकारी।
राज्य स्तरीय सम्मान : फाउण्डेशन द्वारा राज्य स्तर पर दिये जाने वाले अलंकरणों के अन्तर्गत ‘‘महाराणा मेवाड़ सम्मान‘‘ अयोध्या के यतीन्द्र मोहन प्रताप मिश्रा, उदयपुर के मास्टर वारन्ट ऑफिसर कन्हैयालाल राव एवं पदम् श्री श्रीमती गुलाबो सपेरा, ‘‘महर्षि हारीत राशि सम्मान‘‘ जयपुर निवासी प्रोफेसर रमाकान्त पाण्डेय एवं डॉ. लता श्रीमाली, ’’महाराणा कुम्भा सम्मान‘‘ झालावाड़ के इतिहासकार ललित शर्मा को शोधपूर्ण लेखन हेतु तथा चित्तौडग़ढ़ के महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राध्यापक डॉ. मलिका बोहरा को डूँगरपुर राज्य की भित्ति चित्रांकन, ’’महाराणा सज्जनसिंह सम्मान‘‘ जयपुर निवासी गोपाल स्वामी खेतांची एवं राम स्वरूप शर्मा, ‘‘डागर घराना सम्मान’’ भारत के प्रख्यात गजल गायक उस्ताद अहमद हुसैन एवं उस्ताद मोहम्मद हुसैन, ‘‘राणा पूंजा सम्मान’’ मेवाड़ के आदिवासी अंचल उदयपुर जिले के सलूम्बर के बेड़ावल व आसपास के ग्रामों में आदिवासी परिवारों को स्वास्थ्य, कन्या शिक्षा के प्रति अलख जगाने वाली श्रीमती मोती मीणा, ’’अरावली सम्मान’’ से उदयपुर जिले के अन्तरराष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी दिलीप खोईवाल एवं सुरेश खोईवाल को सम्मानित किया गया। राज्य का सर्वश्रेष्ठ पुलिस थाना पुरस्कार पुलिस थाना दरगाह जिला अजमेर को प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त भामाशाह अलंकरण से वर्ष 2016 के 18 विद्यार्थी, महाराणा राजसिंह अलंकरण से 8 विद्यार्थी तथा महाराणा फतह सिंह अलंकरण से 48 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
विभूतियां हुई गौरवान्वित :
इस अवसर पर व्यंग्यकार एवं टीवी अभिनेता शैलेष लोढ़ा ने तीन नन्हीं नन्हीं कहानियों से जीवन के बेहद ही संवेदनशील मर्म समझाए। समारोह में अन्य सम्मानित अतिथियों ने फाउण्डेशन के सम्मान समारोह एवं क्रियाकलापों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। समारोह में देश-विदेश की हस्तियों सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। समारोह में फाउण्डेशन के ट्रस्टी लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने अपने धन्यवाद उद्बोधन में कहा कि फाउण्डेशन मानवता की पहली इकाई व्यक्ति को व्यक्ति से जोडऩे का प्रयास कर रहा है इससे समाज एकजुट होगा और समाज से देश। समारोह का संचालन गोपाल सोनी एवं रूपा चक्रवर्ती ने किया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal