इतिहासकार सज्जनसिंह राणावत को महाराणा प्रताप सम्मान 2015


इतिहासकार सज्जनसिंह राणावत को महाराणा प्रताप सम्मान 2015

स्वैच्छिक संस्था सजीव सेवा समिति द्वारा स्थापित महाराणा प्रताप सम्मान कोष एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित मेवाड़ गौरव अलंकरण समारोह में महाराणा प्रताप सम्मान 2015 से जाने-माने इतिहासकार और समाजसेवी सज्जन सिंह राणावत को सम्मानित किया जायेगा।

 

स्वैच्छिक संस्था सजीव सेवा समिति द्वारा स्थापित महाराणा प्रताप सम्मान कोष एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित मेवाड़ गौरव अलंकरण समारोह में महाराणा प्रताप सम्मान 2015 से जाने-माने इतिहासकार और समाजसेवी सज्जन सिंह राणावत को सम्मानित किया जायेगा।

प्रताप जयन्ति की पूर्व संध्या 19 मई, मंगलवार को सायं 6 बजे विज्ञान समिति के सहयोग से अशोक नगर में स्थित सभागार में आयोजित समारोह में यह सम्मान प्रदान किया जायेगा।

सजीव सेवा समिति के संस्थापक महासचिव शांतिलाल भण्डारी ने बताया कि चयन समिति की बैठक की अध्यक्षता समिति के उपाध्यक्ष एस.एल.पामेचा, वरिष्ठ अधिवक्ता ने की। बैठक में कोष की साधारण सभा द्वारा प्रेषित पेनल पर सदस्यों के विस्तृत विचार विमर्श करने के पश्चात सर्वसम्मति से श्री राणावत का नाम अनुमोदन किया।

बैठक में सदस्यों ने सुझाव दिया कि महाराणा प्रताप से संबंधित तारीखें, तिथियों पर भी कार्यक्रम आयोजित कर महाराणा प्रताप का नाम वर्ष भर लोगों में चर्चित रह सके इस पर भी हमे गंभीरता से सोचना चाहिए। बैठक में जसवंत सिंह सिंघवी, बी.एल.मंत्री, डॉ.एल.एल.धाकड़, श्याम एस.सिंघवी न्यासी सरल ब्लड बैंक ने भी अपने विचार रखे। बैठक का संचालन शांतिलाल भण्डारी ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags