सी.टी.ए.इ में महात्मा गाँधी शहीद दिवस मनाया गया


सी.टी.ए.इ में महात्मा गाँधी शहीद दिवस मनाया गया

आज माहत्मा गाँधी के शहीद दिवस को सी.टी.ए.इ महाविद्यालय ने प्रतिबद्धता और उत्साह के साथ महाविद्यालय के सभागार में मनाया।

 

सी.टी.ए.इ में महात्मा गाँधी शहीद दिवस मनाया गया आज महात्मा गाँधी के शहीद दिवस को सी.टी.ए.इ महाविद्यालय ने प्रतिबद्धता और उत्साह के साथ महाविद्यालय के सभागार में मनाया।

छात्रसंघ अध्यक्ष मयंक केडिया ने दिवस की महत्वता बताते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि आधुनिक युग में भारत के प्रति राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जिस तरह से उपस्थिति और उनकी महत्वता रही उसको देखकर आज की नई पीढ़ी को भी सिख लेनी चाहिए और भारत के हित में काम करना चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रख्यात कांग्रेस नेता सूर्यप्रकाश उपध्याय ने विचार व्यक्त करते हुए महात्मा गाँधी के जीवन का सत्य और अहिंसा का मौलिक महत्वों को बताया। केन्द्रीय सहकारी बैंक के निदेशक अजय सिंह ने महात्मा गाँधी के जीवन की सादगी के साथ ही अपने जीवन के भी कुछ अनुभवों को भी विद्यार्थियों को बताये।

सी.टी.ए.इ में महात्मा गाँधी शहीद दिवस मनाया गया

डॉ. एस नरेन्द्र राठौड़ ने कहा कि सभी विद्यार्थियों को गाँधी द्वारा दी गयी शिक्षण का पालन करना चाहिए और उससे सिख लेकर आगे बढना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में सभी श्रोताओं और विद्यार्थियों द्वारा 2 मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम में महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अध्यक्ष ऋषि उपाध्याय, विश्विद्यालय के महासचिव राघव शर्मा, सी.टी.ए.इ महाविद्यालय के अध्यक्ष मयंक केडिया, सी.टी.ए.इ महाविद्यालय के महासचिव अरुण नागर, संयुक्त सचिव मयंक पोखरना सभी कार्यक्रम में मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags