महावीर जैन परिषद का जैन पार्षदों का अभिनंदन समारोह


महावीर जैन परिषद का जैन पार्षदों का अभिनंदन समारोह

नवनियुक्त महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने कहा कि हमें जनता ने चुनकर पांच वर्ष के लिए इस पद पर बिठाया है। जनता की उम्मीदों पर खरा उतरकर उनके विश्वास को साबित करना होगा। मुझे विश्वास है कि जैन समाज के सभी 11 पार्षदों का सहयोग लेकर शहर के साथ समाज के विकास के प्रति कटिबद्ध रहूंगा और समाज की उम्मीदों को पूरा करुंगा।

 
महावीर जैन परिषद का जैन पार्षदों का अभिनंदन समारोह नवनियुक्त महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने कहा कि हमें जनता ने चुनकर पांच वर्ष के लिए इस पद पर बिठाया है। जनता की उम्मीदों पर खरा उतरकर उनके विश्वास को साबित करना होगा। मुझे विश्वास है कि जैन समाज के सभी 11 पार्षदों का सहयोग लेकर शहर के साथ समाज के विकास के प्रति कटिबद्ध रहूंगा और समाज की उम्मीदों को पूरा करुंगा। वे शनिवार शाम होटल अलका में समग्र जैन समाज की प्रतिनिधि संस्था महावीर जैन परिषद के बैनर तले नगर निगम में जैन समाज के सभी नवनिर्वाचित पार्षदों के अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रमुख मधु मेहता ने कहा कि हमें गर्व होना चाहिए कि हमने जैन समाज में जन्म लिया है। मुझे पांच वर्ष पूर्व जब जिला प्रमुख बनाया गया था तो मैं सीधे रसोई से निकलकर मंचों पर पहुंची थी लेकिन जैन बंधु-बांधवों का इतना सहयोग मिला कि मुझे कभी परायापन महसूस ही नहीं हुआ। पार्षद पारस सिंघवी ने कहा कि हर बार परिषद की ओर से जैन समाज के नवनिर्वाचित पार्षदों का अभिनंदन किया जाता है। ऐसे कार्यक्रमों से अपनापन तो महसूस होता है, साथ ही आगे बढऩे और समाज के लिए कुछ न कुछ करने का जज्बा तैयार होता है। परिषद के संयोजक राजकुमार फत्तावत ने कहा कि पूर्व महापौर रजनी डांगी ने समाज के प्रति अपना पूरा दायित्व निभाया। न सिर्फ समाज के प्रति बल्कि शहर को भी अप्रतिम ऊंचाइयां प्रदान की। पूर्व बोड के प्रति जैन समाज आभार ज्ञापित करता है। इस बार बोर्ड में कुल 11 जैन पार्षद चुनकर जनता ने बोर्ड में भेजे हैं। कुल 13 जैन बंधुओं को टिकट दिया गया था जिनमें से 11 पार्षद विजयी रहे। यह गौरव की बात है। इसके बाद सभी निर्वाचित जैन पार्षदों आशा बोर्दिया, अतुल चण्डालिया, नानालाल वया, ओमप्रकाश चित्तौड़ा, पंकज भंडारी, पारस सिंघवी, प्रवीण मारवाड़ी, राकेश पोरवाल, रेखा जैन एवं शोभा महता का माल्यार्पण, श्रीफल, उपरणा, मेवाड़ी पगड़ी एवं सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags