महावीर इन्टरनेशनल का अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदस्थापना समाारोह सम्पन्न


महावीर इन्टरनेशनल का अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदस्थापना समाारोह सम्पन्न

मुख्यमंत्री सलाहकार समिति के सदस्य एंव प्रख्यात न्यूरो सर्जन पद्मश्री डॉ. अशोक पानगडिय़ा ने कहा कि व्यक्ति के मस्तिष्क में ही स्वर्ग-नरक का निवास होता है। मनुष्य ने जीवन में ईष्र्या एंव घृणा से समाज को पीछे धकेला है। समाज में प्यार एवं अपनत्व का भाव फैलाना चाहिये।

The post

 

महावीर इन्टरनेशनल का अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदस्थापना समाारोह सम्पन्न

मुख्यमंत्री सलाहकार समिति के सदस्य एंव प्रख्यात न्यूरो सर्जन पद्मश्री डॉ. अशोक पानगडिय़ा ने कहा कि व्यक्ति के मस्तिष्क में ही स्वर्ग-नरक का निवास होता है। मनुष्य ने जीवन में ईष्र्या एंव घृणा से समाज को पीछे धकेला है। समाज में प्यार एवं अपनत्व का भाव फैलाना चाहिये।

वे आज महावीर इन्टरनेशनल उदयपुर, महावीर इन्टरनेशनल लेकसिटी व महावीर इन्टरनेशनल वी केयर द्वारा आयोजित महावीर इन्टरनेशनल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजयसिंह बापना एंव उनकी कार्यकारिणी के पदस्थापना समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर उन्होंने संस्था द्वारा जनहित में किये जा रहे सेवा कार्यो से प्रभावित हो कर 1 लाख रूपयें देने की घोषणाा की। आर.के.चतुर ने डॉ. पानगडिय़ा का परिचय दिया।

महावीर इन्टरनेशनल का अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदस्थापना समाारोह सम्पन्न

समारोह के विशिष्ठ अतिथि पी.आई.इन्डस्ट्रीज के प्रबन्ध निदेशक एंव उद्योगपति सलिल सिंघल ने कहा कि संंस्था को रोजगारपरक सेवा कार्यो सोशल एन्टरप्राईजेज एंव स्कील डवलपमेन्ट की जिम्मेदारी हाथ में लेकर आगे बढऩा चाहिये। देश को बेरोजगार नामक कीड़ा चाट रहा है जिसे उपरोक्त सेवा कार्याे से ही समाप्त किया जा सकता है।

भारत में पिछले कुछ समय में 435 मिलीयन डॉलर का सोशल एन्टरप्राईजेज में निवेश हुआ है। जिससे रोजगार के नये अवसर खुले है। तम्बाकू निर्माता कम्पनी आईटीसी ने भी व्यवसाय हित से हटकर समाज सेवा के रूप में हरियाली को विकसित कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के गुर सिखायें और रोजगार दिया। हमें समाज के प्रति अपनी जिममेदारी बखूबी निभानी चाहिये।

नव निर्वाचित अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष विजयसिंह बापना ने कहा कि महावीर इन्टरनेशनल द्वारा एक वर्ष के दौरान राष्ट्रीय कार्यक्रम ग्रीन इण्डिया के तहत अपनी 400 शाखाओं के माध्यम से देश के करीब 1 करोड़ बच्चों को स्वास्थ्य परीक्षण,देश में 10 लाख पौधों का रोपण तथा 25 लाख नवजात बच्चों को बेबी किट्स का वितरण किया जाएगा। इसके अलावा संस्था द्वारा महिला सशक्तिकरण का नया प्रोजेक्ट हाथ में लेकर महिलाओं को रोजगार दिलानें का प्रयास किया जाएगा।

निवर्तमान अध्यक्ष शंातिलाल कवाड़ ने कहा कि देश में आतंकवाद का खात्मा भगवान महावीर के सिद्धान्तों एंव आदर्शो से ही संभव है। देश में पर्यावरण प्रदुषण की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है ओर इसे जन जागरूकता से ही हटाया जा सकेगा। इस अवसर पर कवाड़ ने विजयसिंह बापना को पद एंव गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इन्होंने ली शपथ- विजयसिंह बापना ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यों सचिव विनय शर्मा, कोषाध्यक्ष निर्मल कोठारी, उपाध्यक्ष अशोक जैन,सुबोध राखेजा,पदम जैन, कुसुम श्रीमाल, भगवती पगारिया, सुरेश कोठारी, गोपाल मेहता, अनलि जैन,गजेन्द्र बोहरा, सुरेश तलेसरा, सोहनलाल वैद्य सहित गवर्निंग कोन्सिल सदस्यों एंव निदेशक मण्डल को शपथ दिलाई।

ग्रीन एण्ड क्लीन इण्डिया की ली शपथ- पूर्व संासद पुष्प जैन ने सभागार में उपस्थित सभी सदस्यों को ग्रीन एण्ड क्लीन इण्डिया की शपथ दिलाई। समारोह में सेवा कार्यो हेतु 11-11 लाख का अंशदान दे कर विजयसिंह बापना, विनय शर्मा, प्रकाश बापना, विजयसिंह खमसेरा डायमण्ड पेट्रोन तथा 50-50 हजार रूपयें का अंशदान देकर 21 सदस्य महावीर इन्टरनेशनल फेलो बनें।

इस अवसर पर संस्था की सोविनियर का डॉ. एल.एल.धाकड़ व बी.एल.खमसेरा ने एंव आयुर्वेद पर प्रकाशित पुस्तक का अतिथियों विमोचन किया। प्रारम्भ में कार्यक्रम चेयरमेन राज लोढ़ा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि संस्थान ने अपने सेवा कार्याे में गौरवयमी इतिहास लिखा है। अंत में आयोजन सचिव बी.एल.खमेसरा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags