नगर माहेश्वरी युवा संगठन, उदयपुर द्वारा महेश नवमी महोत्सव बडे ही धूमधाम से मनाया जायेगा। महेश नवमी पर होने वाले आयोजनों की धूम शहर मे 27 मई से शुरू हो जायेगी, और 3 जून तक विभिन्न तरह के आयोजनों के साथ शहर मे महेश नवमी के आयोजनों का माहौल लगातार बना रहेगा। कार्यक्रमों की तैयारीयों को लेकर बुधवार को संगठन के पदाधिकारियों की बैठक श्रीनाथ मार्ग स्थित माहेश्वरी भवन मे हुई।
गणगौर घाट पर होगा लाईट एंड साउंड शॉ
अध्यक्ष पंकज तोषनीवाल ने बताया कि महेश नवमी महोत्सव के कार्यक्रम 27 मई की शाम गणगौर घाट पर रंगारंग लाईट एंड साउण्ड शॉ से शुरू होंगे और 3 जून को महेश नवमी के दिन शोभायात्रा, महाआरती और महाप्रसादी के बाद सम्पन्न होंगे। 27 मई की शाम साढ़े सात बजे गणगौर घाट पर गुरिल्ला लाईटींग वर्कशॉप के सुनिल एस. लोढ़ा द्वारा प्रशिक्षित किये गये माहेश्वरी समाज के 100 युवा इस शॉ को प्रस्तुत करेंगे। गणगौर घाट पर म्युजिक की मनमोहक धूनों पर लेजर लाईटों के माध्यम से खास तरह के इफेक्ट प्राचीन ईमारतो पर दिखाये जायेंगे।
संगठन के सचिव प्रदीप कचौरिया ने बताया कि लाईट एंड साउण्ड शॉ से शुरू हो रहे महेश नवमी के आयोजनों मे 3 जून तक विभिन्न खुल कूद प्रतियोगिताएं, जीएसटी पर सेमीनार, बेडमिंटन प्रतियोगिता, माहेश्वरी प्रिमियर लीग, डे-नाईट वॉलीबॉल, भव्य सांस्कृतिक संध्या, महाशिवाभिषेंक और 3 जून को भव्य शोभायात्रा, महा आरती और महाप्रसादी का अयोजन होगा।
महेश नवमी महोत्सव के कार्यक्रम संयोजक लक्ष्मीकांत मुन्दडा एवं प्रकाश चेचाणी ने बताया कि विभिन्न आयोजनों कों सफलता पूर्वक सम्पादित करवानें के लिए संगठन द्वारा क्रीड़ा समिति, सांस्कृतिक समिति, अल्पाहार एवं भोजन समिति एवं शोभायात्रा समिति का गठन किया गया है। शोंभायात्रा को भव्य रूप देने के लिए विभिन्न प्रकार की झाँकिया भी शामिल की जाएगी।