महेश नवमी: म्यूजिकल हाउजी एवं खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
माहेश्वरी समाज हिरणमगरी द्वारा महेश नवमी के उपलक्ष में विभिन्न स्थानों पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। समाज के अध्यक्ष भगवान मोहता ने बताया कि हिरणमगरी स्थित कोटबड़िया भैरूजी स्थान पर वाॅलीबाॅल और क्रिकेट का आयोजन किया गया। बच्चों एवं महिलाओं के लिये जलेबी रेस, मेंढक रेस, मेहन्दी, रंगोली, केरम प्रतियोगिता सहित बेस्ट कपल प्रतियोगिता आयोजित की गई।
माहेश्वरी समाज हिरणमगरी द्वारा महेश नवमी के उपलक्ष में विभिन्न स्थानों पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। समाज के अध्यक्ष भगवान मोहता ने बताया कि हिरणमगरी स्थित कोटबड़िया भैरूजी स्थान पर वाॅलीबाॅल और क्रिकेट का आयोजन किया गया। बच्चों एवं महिलाओं के लिये जलेबी रेस, मेंढक रेस, मेहन्दी, रंगोली, केरम प्रतियोगिता सहित बेस्ट कपल प्रतियोगिता आयोजित की गई।
समाजजनों के मनोरंजन के लिये हिरणमगरी से. 4 स्थित स्वागत वाटिका में समाजसेवी गोपाल काबरा के मुख्य आतिथ्य में म्यूजिकल हाउजी का आयोजन किया गया। इसमें 400 लोगों ने भाग लिया। संगीतमय संध्या का संयोजन सीए रामनारायण कोगटा एवं उनकी टीम द्वारा किया गया। इसके अलावा समाज के युवक युवतियों ने विभिन्न गानों पर नृत्यों की प्रस्तुतियाँ दी।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षा एवं सांस्कृतिक सचिव सीए नरेश तोतला ने यिका। इस अवसर पर समाज के सचिव महेश असावा, कोषाध्यक्ष सुशील समदानी, संगठन मंत्री अरविन्द लाठी, कमलेश देवपुरा, श्याम मोहता, प्रवीण भदादा, शरद हेडा, राजीव सेठिया सहित अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे। इस अवसर पर विजेताओं को पुरूस्कृत किया गया। सांस्कृतिक सचिव नरेश तोतला ने बताया कि 20 जून को महेश सेवा समिति परिसर में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जायेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal