महेश नवमी आज, महाशिवाभिषेक के बाद निकलेगी भव्य शोभायात्रा
नगर माहेश्वरी युवा संगठन की ओर से महेश नवमी महोत्सव - 2017 के आयोजनों की श्रृंखला में शुक्रवार को सुखाड़िया रंगमंच सभागार पर भव्य सा
नगर माहेश्वरी युवा संगठन की ओर से महेश नवमी महोत्सव – 2017 के आयोजनों की श्रृंखला में शुक्रवार को सुखाड़िया रंगमंच सभागार पर भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। संगठन के सांस्कृतिक सचिव अंकुर चेचाणी एवं कल्पेश लड्ढा ने बताया कि सांस्कृतिक संध्या में माहेश्वरी समाज के 70 से अधिक बच्चो ओर युवाओ ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने फिल्मी, नॉन फिल्मी,राजस्थानी, पंजाबी तड़का ओर रीमिक्स गानो पर एकल एवं समूह नृत्य की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी।
युवा अध्यक्ष पंकज तोषनीवाल ने बताया कि सब जूनियर वर्ग में 8, सीनियर वर्ग में 6, समूह नृत्य में 6 ओर जूनियर वर्ग में 14 प्रतिभागियों ने अपनी दमदार प्रस्तुतियां दी जिस पर सभागार में मौजूद दर्शको ने खूब तालियां बजाकर बच्चो का हौंसला बढ़ाया।
प्रचार प्रसार सचिव दीपक चेचाणी ने बताया कि कार्यक्रमो की श्रृंखला में शुक्रवार को ही रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें बच्चो ने अलग अलग थीम पर अपने मन के विचारों को रंगों के माध्यम से चित्रकला में उकेरा। रंगोली प्रतियोगिता में मोनिका चेचाणी प्रथम ओर भाविका देवपुरा द्वितीय विजेता रही, इसके साथ ही सांस्कृतिक संध्या के विजेताओं को भी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोपाल काबरा, दिनेश काबरा, समारोह अध्यक्ष राधिका लड्ढा , माहेश्वरी पंचायत शहर, अध्यक्ष जानकीलाल मूंदड़ा, माहेश्वरी पंचायत धानमंडी अध्यक्ष खुबीलाल तापड़िया ने पुरुस्कार देकर सम्मानित किया।
*भव्य शोभायात्रा ओर महाप्रसादी आज*
संगठन सचिव प्रदीप कचौरिया ने बताया कि आज महेश नवमी के मुख्य आयोजन होंगे, जिसमे शाम को 5 बजे राजस्थान महिला विद्यालय से भगवान महेश की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो शहर के मुख्य मार्गो से होकर पुनः आरएमवी पहुंचेगी जहा महाआरती के बाद महाप्रसादी का आयोजन होगा। इससे पूर्व सुबह 9 बजे माहेश्वरी पंचायत भवन, श्रीनाथ मार्ग ओर जानकीराय जी मंदिर धानमंडी में महाशिवाभिषेक एवं माहेश्वरी पंचायत भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal