माहि महोत्सव का शंखनाद से हुआ शुभारंभ, गजराज ने किया नेतृत्व
माहि महोत्सव के शुभारंभ समारोह का प्रमुख आकर्षण भव्य शोभायात्रा थी। शोभायात्रा का शुभारंभ शहर के कुशलबाग मैदान में शंखनाद से हुआ। कलक्टर कुंजबिहारी गुप्ता, जिला प्रमुख रेशम मालवीया, नगर परिषद सभापति राजेश टेलर व समाजसेवी चांदमल जैन द्वारा दीपप्रज्वलन के बाद जैसे ही समाजसेवी भुवुन मुकुन्द पण्ड्या ने शंखनाद किया तो महोत्सव के आयोजन से उल्लसित चेहरों पर दुगुनी चमक छा गई। माही मैया की जय के साथ शोभायात्रा ने कुशलबाग मैदान से प्रस्थान किया।
माहि महोत्सव के शुभारंभ समारोह का प्रमुख आकर्षण भव्य शोभायात्रा थी। शोभायात्रा का शुभारंभ शहर के कुशलबाग मैदान में शंखनाद से हुआ। कलक्टर कुंजबिहारी गुप्ता, जिला प्रमुख रेशम मालवीया, नगर परिषद सभापति राजेश टेलर व समाजसेवी चांदमल जैन द्वारा दीपप्रज्वलन के बाद जैसे ही समाजसेवी भुवुन मुकुन्द पण्ड्या ने शंखनाद किया तो महोत्सव के आयोजन से उल्लसित चेहरों पर दुगुनी चमक छा गई। माही मैया की जय के साथ शोभायात्रा ने कुशलबाग मैदान से प्रस्थान किया।
इस शोभायात्रा में कलक्टर गुप्ता, जिला प्रमुख मालवीया, नगरपरिषद सभापति टेलर, समाजसेवी जैन, उप सभापति अमजद हुसैन, पूर्व विधायक रमेश पण्ड्या सहित बड़ी संख्या में अधिकारियों-जनप्रतिनिधियों भाग लिया। शोभायात्रा का नेतृत्व गजराज कर रहे थे तो उनके पीछे आकर्षक वेशभूषा में लोक कलाकारों के दल अपनी प्रस्तुतियां देते हुए चल रहे थे। घोड़े और ऊॅंटों पर भी आकर्षक वेशभूषा में लोक कलाकार बैठे हुए थे। इसके अलावा गैर नर्तकों के दल, देशी ढोल, कुण्डी और थाली की स्वर लहरियां बिखेरते हुए वादक दल तथा जिले की समस्त पंचायत समितियों से पहुंचे लोक कलाकार नाचते-गाते हुए शोभायात्रा में आकर्षण बिखेर रहे थे। शोभायात्रा में नगर क्षेत्र की पन्द्रह शिक्षण संस्थाओं की सैकड़ों बालिकाएं पारम्परिक वेशभूषा व आकर्षक कलश लेकर सम्मिलित हुई ।
इसके साथ ही शहर के विभिन्न स्कूलों के बैण्ड दलों ने भी स्वरलहरियों से शहर को गुंजायमान कर दिया। एक किलोमीटर से अधिक लंबी इस शोभायात्रा को देखने के लिए शहरवासी भी उमड़े। शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुन: कुशलबाग मैदान में ही थमी।
विदेशी हाथों में रची देशी हीना : माही महोत्सव के तहत आयोजित होने वाली विभिन्न लोक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को देखने के लिए बुधवार को विदेशी सैलानी भी पहुंचे और विभिन्न आयोजनों का लुत्फ उठाया। विदेशी सैलानियों ने मटका दौड़ और रस्साकस्सी का भी आनंद उठाया। विदेशी युवतियों ने यहां पर अपने हाथों में देशी हीना भी रचाई और इस महोत्सव की यादों को अपने मानसपटल पर अंकित किया।
हॉट एयर बैलून व पैरासेलिंग से हुए रोमांचित
जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के तत्वावधान में बुधवार को प्रारंभ हुए माही महोत्सव के तहत कुशलबाग मैदान में एडवेंचर स्पोर्ट्स के तहत हॉट एयर बैलून से आसमां की सैर और पैरा सेंलिग व जोरबिग बॉल से शहरवासी बड़े रोमांचित हुए।
आज दिनभर शहर के कुशलबाग मैदान में विशाल गुब्बारे को देखकर बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचे और हॉट एयर बैलून में बैठकर करीब तीन सौ फीट से शहर का नजारा देखकर आनंद उठाया। हॉट एयर बैलून में बैठने के आनंद का संवरण अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने भी किया। शोभायात्रा उपरांत जिला कलक्टर के.बी. गुप्ता, जिला प्रमुख रेशम मालवीया, समाजसेवी चांदमल जैन, नगरपालिका के सभापति राजेश टेलर सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने हॉट एयर बैलून में बैठकर कुशलबाग की सैर की और सैकडों फिट ऊॅंचाई से कुशलबाग के आस- पास के क्षेत्र का नजारा देखा।
दिनभर उमड़े लोग : हॉट एयर बैलून, पैरा सेलिग एवं जोरबिंग बॉल का म$जा लेने के लिए आज दिनभर लोगों की भीड़ उमड़ी । हॉट एयर बैलून के प्रति बच्चों में विशेष उत्साह था और उन्होंने लाईन लगाकर इसमें सैर का आनंद उठाया। बच्चों के साथ आए अभिभावकों ने भी समस्त इवेंटों का जमकर आनन्द लिया। दूसरी ओर रोमांच के इच्छुक लोगों ने कागदी पिक अप वियर में वाटर स्पोर्ट्स का भी जमकर लुत्फ उठाया। खेलकूद प्रतियोगिताएं हुई: महोत्सव के तहत दोपहर में कुशलबाग मैदान में ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताएं हुई जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने उत्साह से हिस्सा लिया। ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं के तहत तीरंदाजी, रस्सा-कस्सी और मटका दौड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिला खेल अधिकारी महेश चंद्र गौतम के निर्देशन में हुई इन प्रतियोगिताओं के प्रति खिलाडिय़ों में विशेष उत्साह देखा गया। रस्सा कस्सी प्रतियोगिता पुरूष वर्ग में 16 दलों ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान राजभोई माली समाज बांसवाड़ा ने तथा द्वितीय स्थान उपला घण्टाला के ग्रामीणों के दल ने प्राप्त किया। इसी प्रकार महिला वर्ग रस्साकस्सी में प्रथम स्थान पर हरिदेव जोशी कन्या महाविद्यालय रेंजर्स दल और द्वितीय स्थान पर उपला घण्टाला की महिलाओं ने प्राप्त किया।
इसी प्रकार मटका दौड़ में महिला वर्ग में 38 महिलाओं ने भाग लिया। प्रथम स्थान भवानपुरा की पारी/मोहनलाल ने, द्वितीय स्थान रमीला/रामलाल ने तथा तृतीय स्थान मीना ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता उपरांत विजेताओं को जिला कलक्टर कुंजबिहारी गुप्ता, उपभोक्ता मंच सदस्य शैलेन्द्र भट्ट तथा उपखण्ड अधिकारी वारसिंह ने नकर पुरस्कार प्रदान किए।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal