महिन्द्रा की नई ICONIC SUV THAR लांच


महिन्द्रा की नई ICONIC SUV THAR लांच  

महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा के उदयपुर स्थित डीलर के.एस.ऑटोमोबाईल्स प्रा. लि. में महिन्द्रा की नई  ICONIC SUV THAR का अनावरण

 
महिन्द्रा की नई ICONIC SUV THAR लांच
अनावरण विशिष्ट अतिथी महाराज कुमार लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कंपनी के निदेशक सुनिल कुमार परिहार, आकाश परिहार एवं महिन्द्रा एवं महिन्द्रा के क्षैत्रीय विक्रय प्रबंधक दीपक सिन्हा की उपस्थिति में किया । 

उदयपुर 12 अक्टूबर 2020। महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा के उदयपुर स्थित डीलर के.एस.ऑटोमोबाईल्स प्रा. लि. में महिन्द्रा की नई  ICONIC SUV THAR का अनावरण किया गया। अनावरण विशिष्ट अतिथी महाराज कुमार लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कंपनी के निदेशक सुनिल कुमार परिहार, आकाश परिहार एवं महिन्द्रा एवं महिन्द्रा के क्षैत्रीय विक्रय प्रबंधक दीपक सिन्हा की उपस्थिति में किया । 

अपने उद्बोधन में महाराज कुमार लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा टीम एवं उनके प्रयासों की सराहना करते हुए बताया कि नई थार के रूप में आधारभूत संरचना को बरकरार रखते हुए नवीनतम एवं उन्नत तकनीकों का समावेश किया गया है जो कि अपने आप में एक बेमिसाल उदाहरण है। 

इस अवसर पर कंपनी के निदेशक सुनिल कुमार परिहार ने बताया कि ICONIC SUV THAR महिन्द्रा के समृद्ध परिवार का हिस्सा रहा है और बहुप्रतिक्षित नयी थार महिन्द्रा समूह की 75 वीं वर्षगांठ पर विशेष रूप से लांच की गयी है जो महिन्द्रा परिवार के सदस्यों के लिए गौरव का पल है । क्लासिक अवतार वाली नयी थार की स्टाईलिंग आधुनिक है, जो परफारमेंस, दैनिक आराम व सुविधा, तकनीक एवं सुरक्षा की दृष्टि से एक बड़ी छलांग है । 

कंपनी के निदेशक आकाश परिहार ने बताया कि नयी थार में उन्नत किस्म के mStallion 2.2 लीटर डीजल एवं 2.0 लीटर पैट्रोल ईंजिन के साथ दो माॅडल्स ।AX एवं LX उपलब्ध है, और इसमें 130 व 150 बीएचपी पाॅवर उपलब्ध है । इसका डिजाईन व तकनीक विषेष रूप से ग्राहकों की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है । थार उन्नत किस्म के ऑफ़ रोड़ हार्डवेयर से लैस है जो कि इस वाहन को कहीं भी ले जाने की क्षमता को और बेहतर बनाता है, साथ ही प्रदर्शन, ताकत एवं विश्वसनीयता के नये मानक स्थापित करता है । हमें विश्वास है कि इसकी आकर्षक कीमत एडवेंचर चाहने वालों को भी उतनी ही पसंद आयेगी जितनी की शहरी लाईफस्टाईल चाहने वालो को ।

कंपनी के महाप्रबंधक नावेद खान ने बताया कि महिन्द्रा ने अपनी वेल्यू फोर मनी की नीति को ध्यान में रखते हुए इसके विभिन्न माॅडल्स की एक्स शोरूम कीमत 9.80 लाख (AX Petrol) से  13.75 लाख (LX Diesel AT) के बीच रखी गयी है । कंपनी के 2 अक्टूबर के लांच के बाद  उदयपुर संभाग में 60 से अधिक बुकिंग अभी तक प्राप्त हो चुकी है । 

उन्होंने बताया कि डिलीवरी नवम्बर महिने से शुरू होगी । डिस्प्ले व टेस्ट ड्राईव के लिए यह वाहन उदयपुर शोरूम में दिनांक 12 अक्टूबर 2020 से उपलब्ध है। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान ब्व्टप्क्.19 से संबंधित सुरक्षा मानदण्डों की पूर्ण रूप से पालना की गयी । 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal