महिन्द्रा ने एसयूवी माॅडल 'BE 6' and 'XEV 9e' लांच किया


महिन्द्रा ने एसयूवी माॅडल 'BE 6' and 'XEV 9e'  लांच किया 

अनावरण उदयपुर स्थित महिंद्रा के डीलर के. एस. ऑटोमोबाइल्स प्रा. लि. द्वारा होटल शिकारबाड़ी में आयोजित किया गया
 
Mahindra launch BE 6 and XEV 9e

महिन्द्रा एंड महिन्द्रा लिमिटेड के नवीनतम इलेक्ट्रिक ओरिजिन एसयूवी माॅडल'BE 6' and 'XEV 9e' का अनावरण 11 फरवरी 2025 को उदयपुर स्थित महिंद्रा के डीलर के. एस. ऑटोमोबाइल्स प्रा. लि. द्वारा होटल शिकारबाड़ी में आयोजित किया गया । अनावरण मेवाड़ पूर्व राजपरिवार की सदस्या मोहलक्षिका कुमारी मेवाड़, प्राणेश्वरी कुमारी मेवाड़ एवं हरितराजसिंह मेवाड़, महिन्द्रा इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल लि. की बिजनेस ऑपरेशन हैड श्रीमती रीति नागेश्री एवं के. एस. ऑटोमोबाइल्स प्रा. लि. के निदेश सुनील कुमार परिहार एवं आकाश परिहार की उपस्थिति में किया गया । 

श्रीमती रीति नागेश्री ने संबोधित करते हुए बताया कि इन क्रांतिकारी इलेक्ट्रिक ओरिजिन एसयूवी का आर्किटेक्चर क्षमता की बुनियाद पर है और यह दुनिया के सबसे तेज ऑटोमेटिव दिमाग द्वारा संचालित है । यह एसयूवी सिर्फ एक वाहन न होकर साहसिकता को प्रमाणित करने वाली जीवन शैली का प्रतीक भी है । महिन्द्रा की वाहन निर्माण की रणनीति सदैव अपने ग्राहको की आकांक्षाओं के अनुरूप और उनकी क्षमताओं को असीमित करने के लिए प्रतिबद्ध रही है । 

'BE 6' and 'XEV 9e' की मुख्य विशेषताए 

  • INGLO Electric Origin Architecture
  • 79 kwh के उन्नत बैटरी पैक के साथ 682 किमी (MIDC P1+P2) और  656 किमी (MIDC P1+P2) की प्रमाणित रेंज 
  • 79 kwh और 59 kwh दोनों बैटरी पैक के लिए लाईफटाईम बैटरी वारंटी । केवल पहले पंजीकृत मालिकों के लिए मान्य और केवल निजी पंजीकरण पर लागू 
  • 3-ईन-1 एकीकृत पावरट्रेन 210 किलोवाट की पाॅवर प्रदान करता है 
  • फास्ट चार्जिंग: 20 मिनट से कम समय में 20 से 80% (175 किलोवाट के फास्ट चार्जर के साथ)

mahindra suv launced

MAIA : Mahindra Artificial Intelligence Architecture

  • क्वाॅलकाॅम स्नेपड्रेगन 8295 - ऑटोमोटिव ग्रेड में सबसे तेज चिपसेट 
  • 24 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज, और काॅकपिट डोमेन के लिए एक अल्ट्राफास्ट 6वी. पीढी का एड्रेनो जीपीयू 
  • वाई फाई 6.0, ब्लूटुथ 5.2 और क्वेकटेल 5जी कनेक्टिविटी और रियल टाईम अपडेट 
  • ADAS Level 2+ Mobileye EyeQTM 6  चिप के साथ 2 जीबी रैम और 8 एमपी कैमरा के साथ 
  • संगीत, मनोरंजन, ओटीटी फिल्में, पाॅडकास्ट, खरीददारी और उत्पादकता के लिए 60 से भी ज्यादा एप्लीेकेशंस  

Hero Feature 

  • XEV 9e में वाईड सिनेमास्कोप: तीन 31.24 सेमी स्क्रीन, एक इमर्सिव 110.08 सेमी चौड़ा दृश्य बनाते हैं 
  • BE 6  में रेस - रेडी डिजिटल काॅकपिट 
  • विजन एक्स: ऑगमेंटेड - रियलिटी हैड्स अप डिस्प्ले (एचयूडी)
  • इन्फिनिटी रूफ और लाईटअपमी
  • एक्सपीरियन्स महिन्द्रा द्वारा सोनिक स्टूडियो: डाॅल्बी एटमाॅस के साथ 16 स्पीकर हरमन काॅर्डन साउन्ड सिस्टम 
  • लाईवयोरमूड: ए आर रहमान द्वारा क्यूरेट किए गये सिग्नेचर सोनिक ट्यून्स, कस्टम ड्राईवर सीट, प्री सेट थीम के साथ एम्बीयेन्ट लाईट और क्लाईमेट कन्ट्रोल
  • मल्टी - ड्राईव मोड: रेंज, एवरीडे और रेस 
  • ADAS Level 2+  जानवरों, पैदल यात्रियों, बैरिकेड्स और विभिन्न प्रकार के वाहनों का पता लगाने की क्षमता वाले 5 रडार और 1 विजन कैमरे से लैस
  • आईडेंटिटी: ड्राईवर की थकान को ट्रेक करने के लिए ;क्व्डैद्ध ड्राईवर और आॅक्यूपेंट माॅनिटरिंग सिस्टम । यह चित्र क्लिक करने और विडियो काॅल के लिये सेल्फी कैमरे के रूप में भी काम करता है 
  • सिक्योर 360: 360 डिग्री कैमरे के साथ आसपास के वातावरण का पता लगाता है और रिकाॅर्ड करता है और अंदर इन-केबिन कैमरे के साथ वाहन में स्टोर करता है । यह मोबाईल एप के माध्यम से लाइव-व्यू भी प्रदान करता है
  • ऑटोपाॅर्क: इसमें 12 अल्ट्राॅसोनिक सेंसर है रिवर्स असिस्ट और रिमोट नियंत्रित विकल्प के साथ पार्किग को सुगम बनाते है  


Redefining Ownership Experience 
CHARGE.IN - ऑटो इण्डस्ट्री में पहली बार ग्राहकों को चार्जिंग संबंधी परेषानियों से मुक्त अनुभव देने के लिए 350 से ज्यादा विषेषज्ञों और रिलेशनशिप  मैनेजर के साथ एक समर्पित चार्जिंग वर्टीकल स्थापित किया गया है। 

कंपनी के महाप्रबंधक (सेल्स) नावेद खान ने बताया कि 'BE 6' and 'XEV 9e के सभी पैक/वेरिएन्ट के लिए 14 फरवरी 2025 प्रातः 9 बजे से बुकिंग शुरू हो जायेगी । 'BE 6' and 'XEV 9e सात रंग के विकल्प के साथ उपलब्ध होंगी । इन वाहनों की एक्स शोरूम कीमत और डिलीवरी समय सीमा निम्न अनुसार रहेगी

 

Variant

Battery Pack

BE 6*

XEV 9e*

Deliveries Start

Pack One

59 kWh

18.90 Lakh

21.90 Lakh

August 2025

Pack One Above

59 kWh

20.50 Lakh

N/A

August 2025

Pack Two

59 kWh

21.90 Lakh

24.90 Lakh

July 2025

Pack Three Select

59 kWh

24.50 Lakh

27.90 Lakh

June 2025

Pack Three

79 kWh

26.90 Lakh

30.50 Lakh

Mid-March 2025

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags