महिन्द्रा पावररोल डीजी सेट की डिलरशिप का हुआ उद्घाटन, कस्टमरों को बेहतर सुविधा देने का वादा
महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा कम्पनी के प्रोडक्ट महिन्द्रा पावररोल डीजी सेट की थी्र एस डिलरशिप ज्वाइंट इंजीनियरिंग का विधिवत उद्घाटन शुक्रवार को हुआ। उदयपुर के झामर कोटडा रोड स्थित ज्वाइंट इंजीनियरिंग के उद्घाटन के अवसर पर महिन्द्रा कम्पनी नार्थ जान के सेल्स हेड पंकज कटियार , सर्विस हेड योगेष शर्मा , टेरिटी मेनेजर शलभ झा और […]
महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा कम्पनी के प्रोडक्ट महिन्द्रा पावररोल डीजी सेट की थी्र एस डिलरशिप ज्वाइंट इंजीनियरिंग का विधिवत उद्घाटन शुक्रवार को हुआ।
उदयपुर के झामर कोटडा रोड स्थित ज्वाइंट इंजीनियरिंग के उद्घाटन के अवसर पर महिन्द्रा कम्पनी नार्थ जान के सेल्स हेड पंकज कटियार , सर्विस हेड योगेष शर्मा , टेरिटी मेनेजर शलभ झा और ज्वाइंट इंजीनियरिंग के डायरेक्टर कृष्ण केशव सहित कर्इ लोग मोजूद थे।
ज्वाइंट इंजीनियरिंग पर ग्राहकों के लिए पांच केवीए से लगाकर 500 केवीए तक के डीजी सेट उपलब्ध रहेंगे और ग्राहको को बेहतर सुविधा दी जाएगी। उद्घाटन के मौके पर महिन्द्रा पावररोल के नार्थ जान के सेल्स हेड पंकज कटियार और सर्विस हेड योगेश शर्मा ने ग्राहक को नए डी जी सेट की चाबी प्रदान की। इस मौके पर पर्यावरण का संदेश देते हुए कम्पनी के अधिकारियों ने वृक्षरोपण भी किया।
महिन्द्रा कम्पनी नार्थ जान के सेल्स हेड पंकज कटियार बताया कि महिन्द्रा पावररोल की शुरूआत 2002 मे हुर्इ थी महिद्रा के इस डी जी सेट में सी आर डी आर्इ तकनीक के इंजन का उपयोग किया जाता है और अब तक राजस्थान मे कम्पनी ने 10 डीलर्स काम कर रहे थे और अब उदयपुर मे 11वीं फ्रैचाइजी का उदघाटन हुआ है। यह बांसवाडा डंगूरपूर राजंसमद और प्रतापगढ जिलों में काम करेगी।
इस कम्पनी में काम करने वाले सभी इंजिनीयर को कम्पनी की और से विशेष ट्रेनिग दी जाती है। ताकि ग्राहकों को पूरी सुविधा मिल सके। कम्पनी की और से ग्राहकों के लिए 24 घंटे सुविधाए दी जाती है।
कम्पनी जल्द ही होम यूपीएस और इनवर्टर लांच करने जा रही है अब तक उदयपुर मे ज्वाइंट इंजीनियरिंग की ओर से 350 ग्राहको को डीजी सेट उपलब्ध कराये गये है जिनको अभी तक उत्कर्ष सेवाएँ प्रदान की जा रही है ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal