निगम पार्किंग के पूर्ण उपयोग हेतु की बडी कार्यवाही
निर्माण समिति अध्यक्ष ने बताया कि नाडा खाडा में नगर निगम द्वारा पार्किंग स्थल विकसित किया था किन्तु लखारा चौक एवं धानमण्डी से रास्ता नहीं मिल पाने के कारण स्थानीय जनता, मण्डी बाजार में चार पहिया वाहन से आने वाले ग्राहक एवं व्यापारीगण इसका भरपूर उपयोग नहीं कर पा रहे थें। गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया, महापौर चन्द्रसिंह कोठारी एवं आयुक्त सिद्धार्थ सिहाग ने मार्ग में आ रहे भवन मालिकों के साथ बैठक एवं अथक प्रयास कर रास्ता निकालने पर सहमति बनाई। समय समय पर क्षेत्रिय पार्षद सरोज अग्रवाल, समाजसेवी अनिल अग्रवाल ने भी आपसी समझाईस के लिए पूरा प्रयास किया।
नगर निगम द्वारा आज मंगलवार को नाडा खाडा पार्किंग का जनहित में पूर्ण उपयोग हो, उसके लिए लखारा चौक, धानमण्डी से नाडा खाडा तक वाहन ले जाने के लिए रास्ता निकाला गया। निर्माण समिति अध्यक्ष ने बताया कि नाडा खाडा में नगर निगम द्वारा पार्किंग स्थल विकसित किया था किन्तु लखारा चौक एवं धानमण्डी से रास्ता नहीं मिल पाने के कारण स्थानीय जनता, मण्डी बाजार में चार पहिया वाहन से आने वाले ग्राहक एवं व्यापारीगण इसका भरपूर उपयोग नहीं कर पा रहे थें। गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया, महापौर चन्द्रसिंह कोठारी एवं आयुक्त सिद्धार्थ सिहाग ने मार्ग में आ रहे भवन मालिकों के साथ बैठक एवं अथक प्रयास कर रास्ता निकालने पर सहमति बनाई। समय समय पर क्षेत्रिय पार्षद सरोज अग्रवाल, समाजसेवी अनिल अग्रवाल ने भी आपसी समझाईस के लिए पूरा प्रयास किया।
सिंघवी ने बताया कि सिटी क्षेत्र में निवासरत्त परिवारों के लिए चार पहिया वाहन पार्किंग एक बडी समस्या थी । उनके घरों में तथा घरों के बाहर गाडियां रखने की कोई जगह नहीं थी । कहीं गलियों में रख भी देते थे तो कोई आपदा के समय बाजार में भीड एवं सकडे रास्तों से वाहन निकालना एक चुनौती भरा काम था। पार्किंग की सुविधा मिलने से क्षेत्रवासियों ने राहत महसूस की है तथा गृहमंत्री एवं महापौर को हार्दिक धन्यवाद एवं ढेरों शुभकामनाएं दी।
आयुक्त ने बताया कि गृहमंत्री एवं महापौर केे नेतृत्व में दिनांक 12.03.2017 को समीर गर्ग, जगदीश कुमारी एवं रूद्राक्ष अग्रवाल से उनके स्वयं के स्वामित्व की भूमि व भवन 264 वर्गफीट व 63 वर्गफीट की दुकान का जनहित में रास्ता निकालने के लिए भूमि अधिग्रहित की गई। जिसकी एवज में नियमानुसार मुआवजा राशि के स्थान पर भूखण्ड आवंटन किये जाने का निर्णय लिया तथा भूखण्ड के अतिरिक्त बनने वाली शेष मुआवजा राशि का भुगतान निगम कोष से किये जाने का निर्णय लिया। भूमि मिलने के पश्चात आज निगम द्वारा टीम गठित कर रास्ता खोलने की कार्यवाही की।
नगर निगम से कार्यवाहक उप नगर नियोजक सिराजुद्दीन के नेतृत्व में तथा सहायक उप नगर नियोजक करीमुद्दीन, कनिष्ठ अभियन्ता दिनेश पंचौली, भगवती खारोल, सुनील प्रजापत की देखरेख में मौके पर कार्यवाही हुई।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal