एसओजी और सूरजपोल थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही करोडो की चरस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
उदयपुर 4 अप्रैल 2019, राजस्थान पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) एवं सूरजपोल पुलिस थाना ने बड़ी कार्यवाही करते हुए बुधवार देर रात निजी ट्रेवल्स से सफर कर रहे एक यात्री को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्ज़े से तीन किलो चरस बरामद की गई है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करोडो में आंकी गई है। गिरफ्तार यात्री चरस को नीमच से अहमदाबाद लेकर जा रहा था।
उदयपुर 4 अप्रैल 2019, राजस्थान पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) एवं सूरजपोल पुलिस थाना ने बड़ी कार्यवाही करते हुए बुधवार देर रात निजी ट्रेवल्स से सफर कर रहे एक यात्री को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्ज़े से तीन किलो चरस बरामद की गई है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करोडो में आंकी गई है। गिरफ्तार यात्री चरस को नीमच से अहमदाबाद लेकर जा रहा था।
एसओजी एडि.एसपी सिद्धांत शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति अहमदाबाद में छीपा सोसायटी, दानी लिमड़ा निवासी 60 वर्षीय शमशुद्दीन पिता कमरूद्दीन छीपा से बैग में कपड़ों के बीच से 3 किलो चरस के बरामद हुई, जिसे जब्त किया गया है और सूरजपोल थाने में एसओजी इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। आरोपी यह चरस मध्यप्रदेश के जावद से गुजरात के अहमदाबाद लेकर जा रहा था।
Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur
पुलिस ने बताया की मुखबीर से प्राप्त सूचना के अनुसार नीमच से अहमदाबाद जानी वाली गणेश ट्रेवल्स एजेंसी की स्लीपर कोच बस में एक यात्री बड़ी संख्या में हथियार लेकर जा रहा है और हथियार अहमदाबाद में सप्लाई होने हैं। इस पर एसओजी इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान के नेतृत्व में हेडकांस्टेबल धर्मेन्द्र, कांस्टेबल प्रदीप और पवन की टीम ने नाकाबंदी कर बस के यात्रियों के सामान की तलाशी ली। दौराने तलाशी शमशुद्दीन नामक व्यक्ति जी की एक स्लीपर में सोता हुआ मिला। उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें कपड़ों के बीच पैकेट्स में लगभग तीन किलो चरस बरामद हुई है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal