विभिन्न महाविद्यालयों में हर्षोल्लास से मनाया गया मकर संक्रांति पर्व


विभिन्न महाविद्यालयों में हर्षोल्लास से मनाया गया मकर संक्रांति पर्व

भूपाल नोबल्स कन्या महाविद्यालय परिसर में छात्राओं ने मकर संक्रांति पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया। छात्राओं ने सतौलिया, रुमाल झपट, डॉज बॉल, खो-खो एवं रस्सा कस्सी का खेल खेलकर इस पर्व का भरपूर आनन्द उठाया। छात्राओं के उत्साहवर्धन हेतु छात्रा संघ के अनुरोध पर महाविद्यालय स्टाफ ने भी छात्राओं के साथ खेलों में सहभागी बने।

 

विभिन्न महाविद्यालयों में हर्षोल्लास से मनाया गया मकर संक्रांति पर्व

भूपाल नोबल्स कन्या महाविद्यालय परिसर में छात्राओं ने मकर संक्रांति पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया। छात्राओं ने सतौलिया, रुमाल झपट, डॉज बॉल, खो-खो एवं रस्सा कस्सी का खेल खेलकर इस पर्व का भरपूर आनन्द उठाया। छात्राओं के उत्साहवर्धन हेतु छात्रा संघ के अनुरोध पर महाविद्यालय स्टाफ ने भी छात्राओं के साथ खेलों में सहभागी बने।

सतौलिया, खो-खो एवं रुमाल झपट में छात्राओं की टीम एवं डॉज बॉल, रस्साकस्सी में प्राध्यापक की टीम विजेता रही। शैक्षणिक संस्थाओं में इस प्रकार के आयोजन से ना केवल गुरु-शिष्य परम्परा को बल मिलता है एवं इसी के साथ नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों का भी विकास होता है।

इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्राओं के साथ प्रचार्य प्रो. एन.एल. शर्मा, उपाचार्य डॉ. रेणु राठौड़, छात्र कल्याण अधिष्ठाता एवं सह-छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. रश्मि सिंह एवं डॉ. मैना जैन उपस्थित थे।

विभिन्न महाविद्यालयों में हर्षोल्लास से मनाया गया मकर संक्रांति पर्व

गुरु नानक पी.जी गर्ल्स महाविद्यालय में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर आज खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। खेल-कूद प्रतियोगिता छात्रा संघ अध्यक्ष, खेल सचिव महक सनधिया, खेल प्रभारी निशा पांडिया द्वारा आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन सुबह 10:00 बजे गुरु नानक प्रांगण में 50 मीटर दौड़ से शुरू हुई। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई जिसमें 100 मीटर, 200 मीटर, भाला फेक, डिस्कस थ्रो, चेयर रेस, डोस बॉल, पतंगबाजी, सतौलिया आदि शामिल थे।

खेल सचिव महक सनधिया ने बताया कि कॉलेज में पहली बार खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन करवाया है। महक ने बताया कि खेल-कूद में सभी छात्राओं ने बढ-चढ़ कर हिस्सा लिया और साथ ही बड़ी उत्साहित भी दिखीं और इसी को देखते हुए हम हर साल खेल-कूद का आयोजन करवाते रहेंगे। खेल-कूद का आयोजन करवाने के पीछे यही उद्देश्य है कि इससे सभी छात्राओं को सक्रियता में भाग लेने का मौका मिले और अपनी रूचि को प्रदर्शित करे।

खेल प्रभारी निशा पांडिया ने परिणाम घोषित किये 50 मीटर दौड़ में वर्षा जैन प्रथम, समुद्रा द्वितीय, फूल सोनी तृतीय रही, 100 मीटर दौड़ में फूल सोनी, समुद्रा मीना, मंजू चौहान प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही, 200 मीटर दौड़ में सीमा नकवाल, अनीता मीना, फूल सोनी प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही, शॉट पुट में दीपिका मीना, मिनाक्षी राणा, सीमा नाकवाल प्रथम, द्वितीय व् तृतीय रही, जेवेलियन में प्रथम उषा टांक व द्वितीय नसीना खाटूम रही, डिस्कस थ्रो में प्रथम उषा टांक, द्वितीय सीमा नकवाल, तृतीय मंजू चौहान रही, चेयर रेस में डिंपल पाटीदार, दीपिका मीणा, मंजू चौहान प्रथम, द्वितीय व् तृतीय स्थान पर रही।

प्रतियोगिता के अंत में संस्था सचिव अमर पाल सिंह पावहा और प्रो. जी.एम मेहता द्वारा विजेता छात्राओं को पुरस्कार वितरित किया।

विभिन्न महाविद्यालयों में हर्षोल्लास से मनाया गया मकर संक्रांति पर्व

विद्याभवन पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में चल रहे अंतरकक्षा क्रिकेट एवं वॉलीबोल टूर्नामेंट का आज फाइनल मैच पॉलीटेक्निक मैदान में रोमांचक भरा रहा।

क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल में आज सिविल द्वितीय वर्ष और तृतीय वर्ष व इलेक्ट्रिकल द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्रों के बीच हुआ। सिविल टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 195 में 4 विकेट बनाये वहीं विरोधी टीम 157 रन पर ऑल आउट हो गई।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags