राउण्ड टेबल इंडिया द्धारा क्लासेस और टॉयलेट ब्लाॅक बनाये


राउण्ड टेबल इंडिया द्धारा क्लासेस और टॉयलेट ब्लाॅक बनाये

दरीबा स्थित डीएवी हिन्दुस्तान जिंक उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्लाारूम व टाॅयलेट ब्लाॅक बना कर विद्यालय प्रबंधन को सौंपे।
 
राउण्ड टेबल इंडिया द्धारा क्लासेस और टॉयलेट ब्लाॅक बनाये

उदयपुर 1 अक्टूबर 2020 । राउण्ड टेबल इण्डिया द्वारा फ्रीडम थू्र एज्यूकेशन प्रोजेक्ट के तहत दरीबा स्थित डीएवी हिन्दुस्तान जिंक उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्लाारूम व टाॅयलेट ब्लाॅक बना कर विद्यालय प्रबंधन को सौंपे।

उदयपुर यूनाईटेड राउण्ड टेबल 234 के चेयरमेन आदित्य विक्रम सोमानी ने बताया कि राउंड टेबल इंडिया का विद्यालयों में प्रमुख कार्यक्रम फ्रीडम थू्र एजुकेशन के तहत देश भर के स्कूलों में कक्षाओं, शौचालयों का निर्माण और पीने के पानी की सुविधा, पुस्तकालय, विज्ञान प्रयोगशाला, सेनेटरी पैड डिस्पेंसर आदि प्रदान करना शामिल है, जो कम विशेषाधिकार वाले बच्चों को पूरा करते हैं। उन्होंने बताया कि विगत 22 वर्षो में आरटीआई ने 3041 से अधिक परियोजनाओं में 7141 से अधिक कक्षाओं का निर्माण किया है, जिससे 7.86 मिलियन से अधिक वंचित बच्चों का जीवन लाभान्वित हुआ है। पिछले 10 वर्षों में, आरटीआई ने हर दिन औसतन एक कक्षा का निर्माण किया है।

सोमानी ने बताया कि हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के साथ मिल कर डीएवी हिजिंलि सेकेंडरी स्कूल दरीबा कॉम्प्लेक्स में छह कक्षाओं और टॉयलेट ब्लॉक बनाये गए।  जिसका उद्घाटन आज किया गया। 

इस अवसर पर अभय गौतम (सीएसआर हेड, हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड) डॉ. अरुणेश सक्सेना प्रिंसिपल डीएवी स्कूल, बीएल राठी (स्कूल स्टाफ) मौजूद थे। इस प्रोजेक्ट में सौरभ जैन और पुनीत मेहता महत्वपूर्ण योगदान रहा।  इन क्लासरूम बनने से 500 बच्चें लाभान्वित होंगे।  
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal