शत प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने के गंभीर प्रयास करें – जिला कलक्टर
जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी. पेडणेकर ने सभी बैंक प्रतिनिधियों एवं संबंधित अधिकारियों से कहा कि वे आवंटित लक्ष्यों की शत प्रतिशत उपलब्धि के लिए वित्तीय वर्ष समाप्ति का इंतजार नहीं कर कार्ययोजना बनाकर इन्हें आगामी एक माह में अर्जित करने के प्रयास करें।
जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी. पेडणेकर ने सभी बैंक प्रतिनिधियों एवं संबंधित अधिकारियों से कहा कि वे आवंटित लक्ष्यों की शत प्रतिशत उपलब्धि के लिए वित्तीय वर्ष समाप्ति का इंतजार नहीं कर कार्ययोजना बनाकर इन्हें आगामी एक माह में अर्जित करने के प्रयास करें।
पेडणेकर शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित विभिन्न बैंक प्रतिनिधियों, नाबार्ड एवं संबंधित अधिकारियों की जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सभी बैंक सीडी रेशो बढायें यह बैंक के हित में भी है। उन्होंने नवजीवन योजना, रोडा एक्ट, राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, शहरी एवं ग्रामीण पोप योजना सहित विभिन्न योजनाओं की बैंकवार समीक्षा की और कहा कि योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक आवश्यक रूप से पहुंचे इसके लिए सभी को गंभीर प्रयास करने होंगे।
जिला कलक्टर ने कहा कि बैंकर्स द्वारा अर्जित की गई कई उपलब्धियां 20 सूत्री कार्यक्रम में भी सम्मिलित होती है। इसलिए इसमें रही कमी का प्रभाव रेंकिंग में भी आता है। उन्होंने सभी से कहा कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पूर्व ही आवंटित लक्ष्य शत प्रतिशत अर्जित करें ताकि उदयपुर जिला 20 सूत्री कार्यक्रम रेकिंग में प्रदेशभर में अव्वल आ सके।
उन्होंने अग्रणी जिला प्रबंधक से कहा कि वे सभी योजनाओं की प्रगति बैंकवार एक्जाई कर प्रस्तुत करें ताकि तुलनात्मक रूप से गहनता से समीक्षा की जा सके। बैठक के प्रारंभ में अग्रणी जिला प्रबंधक ने गत बैठक की कार्यवाही विवरण प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक विपुल जॉनी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक मांधातासिंह, नाबार्ड के प्रतिनिधि सहित विभिन्न बैंकर्स मौजूद रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal