मेकअप ने बदली ग्रामीण युवतियों की सूरत
मेकअप औरतों का ऐसा हथियार होता है जिससे वे अपना चेहरा एवं रंग रूप बदल सकती है। ऐसा ही कुछ आज नाई गांव से आयी 14 लड़कियों के साथ देखने को मिला जब न्यू फतहपुरा स्थित एक ब्यूटी पार्लर पर इनका मेकअप किया गया तो इनकी सूरत ऐसी बदल गयी कि उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा था।
मेकअप औरतों का ऐसा हथियार होता है जिससे वे अपना चेहरा एवं रंग रूप बदल सकती है। ऐसा ही कुछ आज नाई गांव से आयी 14 लड़कियों के साथ देखने को मिला जब न्यू फतहपुरा स्थित एक ब्यूटी पार्लर पर इनका मेकअप किया गया तो इनकी सूरत ऐसी बदल गयी कि उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा था।
रोटरी क्लब पन्ना एवं क्रिएशन के संयुक्त तत्वावधान में 20 मई को सौ फीट रोड़ स्थित ओकेज़न गार्डन मे आयोजित हो रहीे मिस्टर एण्ड मिस मेवाड़ प्रतियोगिता में से ग्रामीण युवतियों रेम्प पर कैटवॉक करेगी तो नजरा कुछ बदला हुआ सा दिखाई देगा। यह पहला मौका होगा जब ये युवतियां किसी कार्यक्रम में फैशन शो का हिस्सा बनेगी।
क्लब की जीएसार मधु सरीन ने बताया कि इन युवतियों को क्लब की ओर से रेम्प पर कैटवॉक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आज इनका ब्यूटी पार्लर पर फैशियल के साथ मेकअप किया तो मेकअप के बाद ये युवतियां स्वयं का चेहरा देख दंग रह गयी थी।
क्लब अध्यक्ष भानूप्रतापसिंह धाबाई ने बताया कि 20 मार्च को आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में शहर के अनेक युवक-युवतियां मिस्टर एण्ड मिस मेवाड़ प्रयितोगिता के लिए अपनी प्रतिभा का परिचय देंगे जो विभिन्न राउण्ड से गुजरने के बाद इस प्रतियोगिता के विजेता बनेंगें।
क्रिएशन के राजेश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि ना आना इस देश लाडो सीरियल की केन्द्रीय भूमिका में रही अम्माजी उर्फ मेघना मलिक 20 मई को दोपहर उदयपुर पंहुुचेगी। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सरदारपुरा स्थित कमल डिजी स्टूडियों से निःशुल्क पास प्राप्त किये जा सकते है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal