माला सुखवाल गुरु वशिष्ठ पुरस्कार से सम्मानित
जिला पावर लिफ्टिंग संघ, उदयपुर की ओर से आज लव-कुश इण्डोर स्टेडियम में ‘‘महाराणा प्रताप पुरस्कार’’ से सम्मानित अन्तर्राष्ट्रिय खिलाड़ी माला सुखवाल एवं ‘‘गुरू वशिष्ठ पुरस्कार’’ से सम्मानित प्रशिक्षण अमृत कल्याणी को उदयपुर पहुँचने पर सम्मानित एवंम् स्वागत किया गया।
जिला पावर लिफ्टिंग संघ, उदयपुर की ओर से आज लव-कुश इण्डोर स्टेडियम में ‘‘महाराणा प्रताप पुरस्कार’’ से सम्मानित अन्तर्राष्ट्रिय खिलाड़ी माला सुखवाल एवं ‘‘गुरू वशिष्ठ पुरस्कार’’ से सम्मानित प्रशिक्षण अमृत कल्याणी को उदयपुर पहुँचने पर सम्मानित एवंम् स्वागत किया गया।
यह जानकारी देते हुए जिला पावर लिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू ने बताया कि पावर लिफ्टिंग खेल में पहली बार राजस्थान सरकार ने उदयपुर की ‘‘अन्तर्राष्ट्रिय पावर लिफ्टर’’ ‘‘माला सुखवाल’’ को महाराणा प्रताप पुरस्कार एवंम् अमृत कल्याणी को पावर लिफ्टिंग खेल में ‘‘गुरू वशिष्ठ पुरस्कार’’ से सम्मानित किया गया। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसन्धुरा राजे ने ये पुरस्कार कल ‘‘सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित एक सम्मान समारोह में दिया।
आज लव-कुश इण्डोर स्टेडियम में राजस्थान पावर लिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू, जिला संघ के चेयरमेन कमलेश शर्मा, जिला संघ के अध्यक्ष लाल बहादुर भटनागर, राज्य स्ट्रेंथ लिफ्टिंग संघ के सचिव चन्द्रेश सोनी, अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी राजकुमारी यादव, समीर खान, दिव्यांश सोनी सहित कई राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडि़यों ने ‘‘माला सुखवाल’’ व अमृत कल्याणी को फुल मालाओं से लाद दिया।
इस अवसर पर माला सुखवाल ने कहा कि मेरी ईच्छा है कि उदयपुर के अन्य पावर लिफ्टर भी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर उदयपुर के लिये और कई महाराणा प्रताप पुरस्कार जीतें, उन्होनें जिला एवं राज्य संघ के सहयोग की भी सराहना की कि इनके सहयोग से ही आज वह इस मुकाम पर पहुँची। समारोह के अन्त में कमलेश शर्मा ने धन्यवाद् ज्ञापित किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal