शिल्पग्राम में ‘‘मल्हार’’ 25 व 26 अगस्त को
शास्त्रीय कलाओं को बढ़ावा देने तथा कला रसिकों को शास्त्रीय कलाओं से परिचित करवाने के लिये पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से आगामी 25 व 26 अगस्त को शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में दो दिवसीय शास्त्रीय संगीत व नृत्य समारोह ‘‘मल्हार’’ का आयोजन किया जायेगा।
शास्त्रीय कलाओं को बढ़ावा देने तथा कला रसिकों को शास्त्रीय कलाओं से परिचित करवाने के लिये पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से आगामी 25 व 26 अगस्त को शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में दो दिवसीय शास्त्रीय संगीत व नृत्य समारोह ‘‘मल्हार’’ का आयोजन किया जायेगा।
केन्द्र निदेशक श्री फुरकान ख़ान ने इस आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमारी कलाओं और ऋतुओं का अंर्तसम्बन्ध सर्व व्यापी है तथा प्रत्येक ऋतुओं के लिये हमारे रचनाकारों ने राग रागिनियाँ और नृत्य रचनाओं की संकल्पना की है। वर्षा ऋतु को हमारे कलाकारों ने विभिन्न रागों के उद्धरण से न केवल रूपायित किया है अपितु ऋतु के नैसर्गिक सौन्दर्य को अनूठे स्वरों और नृत्य मुद्राओं से उसे अकल्पनीय बनाया है जिसकी अनुभूति मानस पटल पर अमिट सी होती है।
उन्होंने बताया कि वर्षा ऋतु के हरित और उल्लसित वातावरण को कलामय बनाने के लिये केन्द्र द्वारा ‘‘मल्हार’’ के आयोजन की परिकल्पना की गई। दो दिवसीय आयोजन के पहले दिन 25 अगस्त को ‘‘क्लासिकल फ्यूज़न’’ होगा जिसमें गायन और वादन का अनूठा संगम देखने को मिल सकेगा। इसके बाद नई दिल्ली की भरतनाट्यम गुरू कनक सुधाकर के निर्देशन में उनके साथियों द्वारा भरतनाट्यम शैली में रचित नृत्य नाटिका ‘‘कृष्ण गंगा’’ का प्रदर्शन किया जायेगा।
आयोजन के दूसरे दिन 26 अगस्त को नई दिल्ली की मीता पंडित द्वारा शास्त्रीय गायन पेश किया जायेगा तथा बाद में नई दिल्ली की प्रसिद्ध नृत्यांगना गोरी दिवाकर व साथियों द्वारा कत्थक की प्रस्तुति दी जायेगी। केन्द्र निदेशक श्री ख़ान ने बताया कि दो दिवसीय इस आयोजन में कला प्रेमियों के लिये प्रवेश निःशुल्क होगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal