दूसरों को मैनेज करने से पूर्व स्वयं को मैनेज करें


दूसरों को मैनेज करने से पूर्व स्वयं को मैनेज करें

उदयपुर चैम्बर ऑफ़ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा यूसीसीआई भवन के पी.पी. सिंघल ऑडिटोरियम में काॅर्पोरेट लीडरशिप पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में इस्काॅन, नई दिल्ली के जाने-माने लीडरशिप एवं लाईफस्टाईल कोच तथा काॅर्पोरेट गुरू मदन गोविन्ददास उपस्थित थे।

 

दूसरों को मैनेज करने से पूर्व स्वयं को मैनेज करें

उदयपुर, 5 अक्टूबर 2019। “सफल लीडर बनने हेतु अहम त्यागकर सेवक का भाव अपनावे। श्रीमद् भगवत गीता के सार को समझकर जीवन में अपनाना ही मैनेजमेन्ट का सबसे महत्वपूर्ण सबक है।“ उपरोक्त विचार मदन गोविन्ददास ने यूसीसीआई में व्यक्त किये।

उदयपुर चैम्बर ऑफ़ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा यूसीसीआई भवन के पी.पी. सिंघल ऑडिटोरियम में काॅर्पोरेट लीडरशिप पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में इस्काॅन, नई दिल्ली के जाने-माने लीडरशिप एवं लाईफस्टाईल कोच तथा काॅर्पोरेट गुरू मदन गोविन्ददास उपस्थित थे।

कार्यक्रम का आरंभ में उदयपुर चैम्बर ऑफ़ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के अध्यक्ष रमेश कुमार सिंघवी ने मुख्य अतिथि तथा संगोष्ठी में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। अपने सम्बोधन मे रमेश सिंघवी ने प्रबन्धन की पुस्तक मे से उद्धरण देते हुए बताया कि एक सफल उद्यमी के लिए नेतृत्व कौशल का होना आवश्यक है।

अब पढ़ें उदयपुर टाइम्स अपने मोबाइल पर – यहाँ क्लिक करें

यूसीसीआई द्वारा इस सेमिनार का आयोजन विशेष रूप से उन उद्यमियों के लिये रखा गया है जो अपने व्यवसायिक लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु अपने व्यवहार एवं दृष्टिकोण में सकारात्मक बदलाव लाकर नेतृत्व गुण द्वारा अपने साथी उद्यमियों एवं कर्मचारियों को भी लाभान्वित करना चाहते हैं।

कार्यशाला के दौरान मदन गोविन्ददास ने बताया कि मुख्यतः तीन प्रकार के गुण होते हैं – सतोगुण, रजोगुण एवं तमोगुण। प्रत्येक व्यक्ति का व्यक्तित्व इन तीन गुणों के आधार पर परिभाषित है। सफल लीडर की विषेशताएं बताते हुए गोविन्ददास ने सतोगुण को जीवन में अपनाने का आव्हान किया। अपने सहभागियों को एक साझा लक्ष्य के लिये मोटिवेट करके काॅर्पोरेट जगत में सफलता प्राप्त की जा सकती है।

कार्यक्रम का संचालन मानद महासचिव प्रतीक हिंगड ने किया। कार्यक्रम में लगभग 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमन्त जैन ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal