प्रबंधन के छात्र जानेंगे उद्यमिता और स्कील डवलमेंट की बारीकियां


प्रबंधन के छात्र जानेंगे उद्यमिता और स्कील डवलमेंट की बारीकियां

राजस्थान विद्यापीठ के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडी (एफएमएस) के स्टूडेंट़्स को सात दिनों तक विभिन्न तकनीकी सत्रों के माध्यम से उद्यमिता और स्कील डवलपमेंट की विभिन्न बारीकियां बताई जाएंगी। इस कार्यक्रम में जयपुर, जोधपुर, अजमेटर, कोटा आदि से भी प्रबंधन के छात्र शामिल होंगे।

 

राजस्थान विद्यापीठ के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडी (एफएमएस) के स्टूडेंट़्स को सात दिनों तक विभिन्न तकनीकी सत्रों के माध्यम से उद्यमिता और स्कील डवलपमेंट की विभिन्न बारीकियां बताई जाएंगी। इस कार्यक्रम में जयपुर, जोधपुर, अजमेटर, कोटा आदि से भी प्रबंधन के छात्र शामिल होंगे।

इस डवलपमेंट स्कील्सक में मैनेजमेंट के फैकल्टी सदस्य भी हिस्सा लेंगे। इसमें मैनेजमेंट से जुड़े अलग अलग विषयों पर गहनता से चर्चा की जाएगी। बताया गया कि इस वर्कशॉप का आयोजन ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन नई दिल्ली के सहयोग से किया जा रहा है।

फैक्ल्टी ऑफ मैनेजमेंट के निदेशक प्रो. एनएस राव ने बताया कि बिजनेस ऑपरच्युनिटी, उद्यमिता चयन, मोटिवेशन ट्रेनिंग, फैक्ट्री विजिट, मार्केट सर्वे, सफल उद्यमिता के लिए आवयक गुण आदि पर हर रोज दो तकनीकी सत्रों का संचालन होगा।

प्रो. राव ने बताया कि इसमें हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन निशुल्क रखा गया था। जिसमें विभिन्न प्रक्रिया से गुजरने के बाद तीस स्टूडेंट्स का चयन किया गया है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags