धूमधाम से मनी गणेश चतुर्थी, दिन भर मंदिरों में रही भक्तो की भीड़
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाई गई, दिन-भर शहर में गणेश चतुर्थी के मौके पर भक्तजन अपने क्षेत्र की ओर ऑटो और अन्य वाहनों में ढोल- नगाड़े के साथ मूर्तियों को ले जाते हुए नजर आये। शहर के सभी गणेश मंदिरों में आज दिन भर भक्तो की कतारे लगी रही, जहाँ दिन भर कड़ी धुप में लोग दर्शन के लिए लाइन में खड़े नजर आये।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाई गई, दिन-भर शहर में गणेश चतुर्थी के मौके पर भक्तजन अपने क्षेत्र की ओर ऑटो और अन्य वाहनों में ढोल- नगाड़े के साथ मूर्तियों को ले जाते हुए नजर आये। शहर के सभी गणेश मंदिरों में आज दिन भर भक्तो की कतारे लगी रही, जहाँ दिन भर कड़ी धुप में लोग दर्शन के लिए लाइन में खड़े नजर आये।
आज के दिन यानि की “चतुर्थी ” से अनंत चतुर्दशी तक चलने वाले दस दिवसीय “गणेशोत्सव” के तहत इन मूर्तियों को विभिन्न मंदिरों और पंडालों में स्थापित किया गया। गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में जगह-जगह पर भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना की भी भक्तो ने बड़े जोश और उत्साह के साथ की और गणेश के जन्मोत्सव के लिए मंडप सजाए गए; वहीँ घरों में भी लोगों ने गणेश की मूर्ति स्थापना कर पूजा- अर्चना की।
घंटाघर चौराहे पर आज रात 9 बजे भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा, 10 सितम्बर को संस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति आकाशवाणी कलाकारों द्वारा दी जाएगी, 12 सितम्बर को नन्हे बचो डांस प्रतियागिता होगी, 13 सितम्बर संस्कृतिक संध्या, 14 सितम्बर कवि सम्मलेन, 17 सितम्बर सुन्दरकाण्ड पाठ और 18 सितम्बर को मूर्ति विसर्जित की जाएगी।
शहर के मुख्य गणेश मंदिर “बोहरा गणेश जी के मंदिर” में पूरी साज सज्जा के साथ मंदिर परिसर से लेकर चौराहे तक दिन भर मेला लगा। बोहरा गणेश मंदिर के पुजारी ललित जोशी ने बताया की, सोमवार को चतुर्थी के उपलक्ष में मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें कई तरह की दुकानें लगाई जाती है और इस मेले का आयोजन पिछले करीब 50 वर्षो से आयोजित हो रहा है।
बोहरा गणेश मंदिर में आज सुबह 4 बजे से दर्शनों के भक्तो की लम्बी कतारे लगी रही, इस दौरान भगवान को विशेष भोग भी धराया गया। दूसरी ओर दुधिया गणेश मंदिर में दिन भर भक्तों का ताँता लगा रहा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal